पुल पर से कूदकर खुदकुशी करनेवाले को पुलिस ने रोका

पिंपरी। संवाददाता- उडानपुल की रेलिंग से टकराकर एक ट्रक के पलटने के हादसे के दो घन्टे बाद निगड़ी के उसी पुल पर से कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश करनेवाले एक युवक को पुलिस ने सतर्कता से रोकने में कामयाबी हासिल की है। सोमवार की सुबह नौ बजे के करीब यह घटना घटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह एक 20 से 22 साल का युवक निगड़ी स्थित मधुकर पवले ब्रिज पर आया। यहां रेलिंग पर चढ़कर वह खुदकुशी करने की कोशिश में था। हालांकि ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय नागरिकों ने उसे देखा और पुलिसकर्मी शिंदे ने उसे सतर्कता बरतते हुए पकड़ लिया। पूछताछ में उसने घरेलू विवाद से तंग आकर खुदकुशी जैसा कदम उठाने की बात बताई।
ट्रैफिक पुलिस ने उसे निगड़ी पुलिस के हवाले किया और इस तरह से उसकी जान बच गई। निगड़ी के इसी ब्रिज पर इस घटना से दो घन्टे पूर्व मुंबई की दिशा में जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर ब्रिज की रेलिंग से टकराकर पलट गया। यह ट्रक पुणे आनेवाली लेन में पलट गया और उसके दो पहिये भी निकल गए। इसके चलते एक लेन की यातायात रोक दी गई। इससे पुल की यातायात काफी देर तक प्रभावित रही। इसके बाद खुदकुशी के प्रयास वाली घटना से भी पुल की यातायात पर विपरीत असर हुआ।