हुक्का-बार पर कार्रवाई करने गई थी पुलिस टीम, फिर जो देखा तो शर्म से हो गया मुंह ‘लाल’

बिलासपुर : समाचार ऑनलाइन – हाल ही में बिलासपुर पुलिस जब भौचक्की रह गई तब उन्होंने एक हुक्का बार पर छापा मारा. वहां युवतियां नशे में चूर थी. युवक और युवतियां हुक्का पीने में मस्त थे. फिर जब पुलिस ने उन पर सख्ती बरती तो उल्टा यहाँ मौजूद युवतियां ही पुलिस पर हावी हो गई. इसके बाद युवतियों ने जो दिखाया, उसके बाद पुलिस समझ नहीं पाई कि क्या जाए. जी हाँ, यवतियों ने अपना ‘सेफ कार्ड’ खेलते हुए उन्हीं के महकमे के अधिकारी को उनके सामने खड़ा कर दिया.
 कारवाई करने आई पुलिस टीम, यह मंजर देखकर शर्म से पानी-पानी हो गई, क्योंकि हुक्का-बार के मजे ले रहा पुलिसवाला, आईजी कार्यालय में पदस्थ एक आरक्षक निकला. इस दौरान नशे में लिप्त इस पुलिसवाले ने यह कह कर बहाना बनाया कि “मैं यहां अपनी फ्रेंड का बर्थडे सेलेब्रेट कर रहा था”.
 और तो और यहाँ मौजूद नशे में चूर लडकियाँ भी पुलिस को अनाब-शनाब कहने लगी. इतना ही नहीं पुलिस को नियम-कानून का हवाला देकर, पहले लेडी पुलिस लाने की सलाह देने लगी.

बिलासपुर के विधायक भी उठा चुके हैं हुक्का-बार के खिलाफ आवाज
वर्तमान में पूरे राज्य में लगभग 300 से अधिक हुक्का बार धडल्ले से चालू हैं. बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडे भी विधानसभा सत्र के दौरान हुक्का बारों के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं. उन्होंने चिंता जताई थी कि हमारी युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आकर अपना भविष्य बर्बाद कर रही है