दलवीनगर अग्निकांड पीड़ितों को नगरसेवक शैलेश मोरे ने दी राहत 

पिंपरी। संवाददाता – ऐन त्योहारी सीजन में चिंचवड़ के दलवीनगर इलाके में हुए भीषण अग्निकांड से यहां के पांच परिवार पूरी तरह से विस्थापित हो गए हैं। गैस सिलेंडर के विस्फोट से हुए इस अग्निकांड में दो लोगों की मौत हो गई और आग की चपेट में पांच घर आ गए। भाजपा के स्थानीय नगरसेवक शैलेश मोरे ने इन परिवारों को राहत दी है। उनके भोजनादि की व्यवस्था करने के साथ ही उनके उजड़े हुए घरों को पुनः बसाने को लेकर भी उन्होंने पहल की है।
गुरुवार के तड़के सवा तीन बजे के करीब गैस स्लैंडर के विस्फोट से लगी आग में शंकर तात्याबा क्षीरसागर (35) निवासी दलवीनगर, चिंचवड, पुणे और प्रदीप प्रकाश मोटे (38) निवासी वाल्हेकरवाडी, चिंचवड, पुणे नामक दो लोगों की मौत हो गई। इस आग की चपेट में आसपास के पांच घर भी आ गए। इसमें सौभाग्य से कोई चोटिल नहीं हुआ लेकिन इन पांच घरों में रहनेवाले परिवार रास्ते पर आ गए। उनका घर संसार पूरी तरह से जलकर ख़ाक हो गया।
इस हादसे की खबर मिलने के वाद भाजपा के स्थानीय नगरसेवक शैलेश मोरे अपने कार्यकर्ताओं के साथ यहां पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। ऐन त्यौहार के दिनों यह भीषण हादसा होने से पीड़ित परिवारों के आंसूं रुक न सके। उनकी व्यथा सुनकर मोरे भी आपने आंसू रोक न सके। उन्होंने पीड़ित लोगों को सांत्वना देने के साथ ही उनके भोजनादि का प्रबंध किया। यही नहीं उनके उजड़े घरों को बसाने में सहयोग देने और उन्हें अनाज, कपडे आदि मदद देने का भरोसा भी दिलाया। सोमवार से उनके घरों का निर्माण शुरू किया जा रहा है।