स्पाइन रोड बाधितों के पुनर्वसन का रास्ता हुआ आसान

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – निगडी स्थित भक्ति- शक्ति चौक और पुणे-नासिक महामार्ग पर भोसरी-मोशी की सीमा पर राजा शिवछत्रपति चौक तक पिंपरी चिंचवड नवनगर विकास प्राधिकरण ने स्पाइन रोड विकसित किया है। निगडी व तलवडे के कई नागरिक इस परियोजना से प्रभावित हुए हैं। उनके पुनर्वसन के लिए प्राधिकरण ने सेक्‍टर क्रमांक 11 में 14 हजार 784 वर्ग मीटर क्षेत्र का कब्जा पिंपरी चिंचवड़ मनपा को देने का फैसला किया है। इसका प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया था जिसे सरकार ने मंजूरी दे दी है। नगरविकास विभाग के कक्ष अधिकारी सु. द. धोंडे ने इस बारे में  प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रमोद यादव को पत्र भेजकर सूचित किया है।
भोसरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेश लांडगे गत कई महीनों से स्पाइन रोड बाधितों के पुनर्वास के लिए प्रयासरत थे। इस सिलसिले में उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, तत्कालीन पालकमंत्री गिरीश बापट और मौजूदा पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल से मिलकर गुहार लगाई थी। अंततः उनकी कोशिशें रंग लाई और राज्य सरकार ने प्राधिकरण के स्पाइन रोड बाधितों के पुनर्वास के लिए जमीन देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसके अनुसार प्राधिकरण द्वारा सेक्‍टर क्रमांक 11 में 14 हजार 784 वर्ग मीटर क्षेत्र का कब्जा पिंपरी चिंचवड़ मनपा को दिया जाएगा। इससे त्रिवेणी नगर के स्पाइन रोड बाधितों के पुनर्वास का रास्ता आसान बन गया है।
गौरतलब हो कि पिंपरी चिंचवड नवनगर विकास प्राधिकरण ने निगडी स्थित भक्ति- शक्ति चौक और पुणे-नासिक महामार्ग पर भोसरी-मोशी की सीमा पर राजा शिवछत्रपति चौक तक आठ लेन का स्पाइन रोड विकसित किया है। उसका तलवड़े स्थित रूपीनगर का कुछ हिस्सा मनपा के क्षेत्र में आता है।यहां प्रभावित होने वाले लोगों को दूसरी जगहों ओर स्थानांतरित किया गया है। प्रभावित लोगों ने वैकल्पिक जमीन देकर उनके पुनर्वास की मांग की है। इसके मुताबिक प्राधिकरण ने जमीन मंजूर की। मनपा ने इस जमीन का 16 करोड़ 52 लाख 11 हजार 200 रुपए का अधिमूल्य भी दिसंबर 2016 को चुका दिया। हालांकि सेक्टर नँबर 2 में सर्वे नँबर 24 के जमीन मालिकों द्वारा याचिका दायर किये जाने से पुनर्वास के फैसले पर अमलबाजी नहीं हो सकी। इसके चलते प्राधिकरण ने सेक्टर नँबर दो की बजाय सेक्टर नँबर 11 में जमीन देने का फैसला किया जिसे राज्य सरकार में मंजूरी दी है।