अभी दूर नहीं हो सका है सत्ताधारी दल का ‘सिरदर्द’

चार विषय समिति के अध्यक्षों के चुनाव घोषित

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

स्थायी समिति अध्यक्ष के चुनाव से पिंपरी चिंचवड़ मनपा की सत्ताधारी भाजपा में शुरू हुआ घमासान प्रभाग समितियों के स्वीकृत सदस्य पदों के चुनाव तक जारी है। एक- दूसरे पर दौड़े जाने, ब्लडप्रेशर बढ़ने से अस्पताल पहुंचने और इंसाफ के लिए अनशन शुरू करने जैसी सियासी गतिविधियों के बाद स्वीकृत सदस्य के चुनाव जैसे तैसे सम्पन्न कराने के बाद भी सत्ताधारी दल का ‘सिरदर्द’ खत्म नहीं हो सका है। क्योंकि विधि, महिला व बालकल्याण, शहर सुधार व क्रीड़ा, कला, साहित्य व सांस्कृतिक इन चार विषय समितियों के सदस्यों की नियुक्ति के बाद उनके सभापति तय करने हेतु चुनावी कार्यक्रम घोषित हो गए हैं। बहरहाल सभापति पद पाने के लिए भाजपा नगरसेवकों में भारी होड़ मची है।

पुणे के विभागीय आयुक्त डॉ दीपक म्हैसकर ने इन चारों विषय समितियों के सभापति पद के चुनाव हेतु 10 मई की तारीख मुकर्रर की है। घोषित चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक कल (शनिवार) की दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक इन पदों के लिए नामांकन पर्चे दाखिल किए जाएंगे। 10 मई की सुबह11 से दोपहर साढ़े 12 बजे तक चारों समितियों के सभापति चुने जाएंगे। यह पूरी निर्वाचन की प्रक्रिया समाज कल्याण आयुक्त मिलिंद शम्भरकर की अध्यक्षता में सम्पन्न होगी, यह जानकारी मनपा के नगरसचिव उल्हास जगताप ने दी। सभी समितियों में सत्ताधारी भाजपा के सदस्यों की संख्या अधिक रहने से उसी के सभापति चुने जाने तय हैं। नौ- नौ सदस्योंवाली इन समितियों में भाजपा के 5- 5, राष्ट्रवादी कांग्रेस के 3-3 और शिवसेना के 1-1 सदस्य हैं। ऐसे में भाजपा द्वारा कल नामांकन पर्चे दाखिल करने के दौरान किन्हें प्रत्याशी घोषित किया जाएगा? इसकी ओर निगाहें टिकी है।