छात्रों ने अपने शिक्षक को तोहफे में दी आल्टो कार 

पुणे। समाचार ऑनलाइन 
पुणे जिले के शिरूर तहसील के गाँव पिंपले खालसा के जिला परिषद स्कूल के 19 छात्र छात्रवृत्ति परीक्षा और एक छात्र जवाहर नवोदय स्कूल में चुना गया है। 1971 से इस स्कूल के छात्र छात्रवृत्ति परीक्षा में चुने और सफल होने की परंपरा है। इस साल चुने गए छात्रों में से तीन छात्र मेरिट में आये हैं। इस उपलब्धि के लिए छात्रों और उनके अभिभावकों ने अपनी शिक्षिका को गुरुदक्षिणा के तौर पर आल्टो कार भेंट की है।
 [amazon_link asins=’B072XP1QB7′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’cee40f9e-a851-11e8-a053-c7666a81f1fd’]
2011 से इन स्कूल के छात्र अपने शिक्षकों को तोहफे में दोपहिया और चार पहिया वाहन देते आये हैं। इस साल भी पिंपले खालसा स्कूल के 19 छात्रों का छात्रवृत्ति की परीक्षा में चयन हुआ है | उनमें से तीन छात्र राज्य की मेरिट लिस्ट में शामिल हुए हैं। वहीं एक छात्र को जवाहर नवोदय विद्यालय में चुना गया है | इन सभी छात्रों के माता पिता ने उनकी शिक्षिका ललिता लंघे धुमाल को आल्टो कार उपहार के तौर पर देकर उन्हे सन्मानित किया। वहीं धुमाल ने भी मेरिट में आये ओम धुमाल, गुरुदत्त धुमाल और हर्षदा शितोले को घड़ी भेंट की। इस कार्यक्रम में गांव के सरपंच राजाराम धुमाल, उपसरपंच संदीप सुरसे, स्कूल प्रबंधन समिती के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर धुमाल आदि उपस्थित थे।