यूनिवर्सिटी द्वारा महीने भर में पीएचडी की परीक्षा ली जाएगी

पुणे : समाचार ऑनलाइन – सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी ने एम।फिल। व पीएचडी पाठयक्रम के गाइड्स से रिक्त पदों की जानकारी मांगी गई है। महीने भर में पीएचडी प्रवेश परीक्षा अर्थात पेट आयोजित की जाएगी। यह जानकारी यूनिवर्सिटी के शिक्षा प्रवेश विभाग ने दी है।

बताया गया कि पेट की प्रवेश परीक्षा ली जानी है। इससे पहले एफ।फिल। व पीएचडी पाठ्यक्रम के लिए यूनिवर्सिटी के शिक्षा विभाग व संलग्न मान्यता प्राप्त शोध केंद्रों के गाईड के जरिए रिक्त पदों की जानकारी ऑनलाइन पद्धति से 28 दिसंबर तक देने का निर्देश यूनिवर्सिटी  ने दिया है। यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी अपने शिक्षकों से लॉगइन कर शोध केंद्र के माध्यम भेजने के लिए कहा है। जिन गाइड को नये विद्यार्थी नहीं चाहिए वे अपने पास रजिस्टर पहले के विद्यार्थियों की अपडेटेड जानकारी दे। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने प्रोफेसर्स को पीएचडी के लिए  अधिक से अधिक 8 विद्यार्थी जबकि एफ।फिल के लिए 3, सहयोगी प्रोफेसर्स के लिए 6, एम।फिल। के लिए 2 और सहायक प्रोफेसर्स के लिए 4 जबकि एम। फिल के लिए एक इस तरह से विद्यार्थियों की संख्या तय की है। गाइड की जानकारी समय पर पेश नहीं करने पर  एम।फिल व व पीएचडी में प्रवेश के लिए रिक्त जगहों पर विचार नहीं किया जाएगा।