महिलाओं के गले से सोने के चेन छीनकर लड़ना चाहता था चुनाव

पुणे | समाचार ऑनलाइन

पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच टीम ने चेन स्नेचिंग और बैग लिफ्टिंग करने के मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह शातिर चोर कोई मामूली चोर नहीं है। 100 से ज्यादा चेन स्नेचिंग कर खुद का बंगला, होटल बना लिया। यह चोर चोरी के पैसों से लातूर में चुनाव भी लड़ना चाहता था, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते चोर ने अपना नाम चुनाव लड़ने से पीछे ले लिया था।

पुणे : पॉकिट मनी के लिए इंजीनियरिंग छात्र करता था सेंधमारी
[amazon_link asins=’B077N7DDL1,B07D5ZD12G,B01N54ZM9W’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’56ab0433-b8e5-11e8-b15c-9fc5c0cb8914′]

क्राइम ब्रांच की युनिट 5 की टीम ने राजू खेमू राठौड ऊर्फ राजाभाऊ खेमराज राठौड और शंकरराव ऊर्फ शिवा रामदास बिरादार (34) को गिरफ्तार किया है। राजू राठौड यह लातूर में जिला परिषद के चुनाव में लड़नेवाला था। पर राजनीतिक दबाव के चलते चुनाव लड़ने की उसकी मंशा कामयाब नहीं हो सकी। चुनाव नहीं लड़ सका तो क्या हुआ राजू राठौड नामक शातिर चोर ने अपने गांव में चोरी के पैसों से बड़ा बंगला बना लिया। वह एक सफल बिजनेस मैन बनना चाहता था। अपनी यह इच्छा पूरी करने के लिए पुणे में नंदिनी नामक होटल शुरू किया।
[amazon_link asins=’B076H51BL9,B072HVTL5G’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6db3c71c-b8e5-11e8-b614-f781bec08704′]
इस होटल की खास बात यह है कि यह एक थाली 5 हजार रुपए की मिलती है और दूसरी थाली 1200 रुपए की मिलती है। जिस ग्राहक ने 1200 रुपए की पूरी थाली खा लिया तो उसे 5 हजार रुपए कैश पुरस्कार दिया जाता था। इस होटल को शुरु किए दो ही महीने हुए थे। होटल का बिजनेस अच्छा चलने ही लगा था कि राजू राठौड पुलिस के हाथों लग गया।
 पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार यूट्यूब में देखकर बाइक चोरी करना सीखा था। यूट्यूब के जरिए ही बिजनेस मैन बनने की इच्छा जागी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 23 लाख 63 हजार रुपए का माल जब्त किया है।