एक्स-30 नेशनल चैम्पियनशिप शनिवार से, शाहान पर रहेंगी नजरें

बेंगलुरू (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – जेके टायर एफएमएससीआई नेशनल कार्टिग चैम्पियनशिप एक्स-30 टूर्नामेंट का आयोजन शनिवार से होगा और सबसे नजरें युवा चालक शाहान अली मोहसीन पर रहेंगी। मेको काटरेपिया में होने वाली इस चैम्पियनशिप में देश भर से 30 चालक सप्ताहांत में प्रतिस्पर्धा करेंगे। ग्रासरूट स्तर पर प्रतिभाशाली चालकों की खोज के मकसद से इस साल फिर से शुरू की गई इस रेस के तहत तीन कटेगरी-कैडेट, जूनियर और सीनियर में प्रतिस्पर्धा होगी।

सीनियर कटेगरी में आगरा के शाहान खिताब के दावेदार माने जा रहे हैं। वह कई बार नेशनल कार्टिग चैम्पियनशिप जीत चुके हैं और एशिया मैक्स कार्टिग चैम्पियन भी रह चुके हैं। कैडेट कटेगरी में सबसे नजरें पुणे के श्रीया लोहिया पर रहेंगी। 9 साल की लोहिया एफएमएससीआई एनुअल अवार्ड्स में आउटस्टैंडिंग विमेन इन इंडियन मोटरस्पोर्ट का अवार्ड जीत चुकी हैं। इस चैम्पियनशिप का पहला और दूसरा राउंड बेंगलुरू में आयोजित होगा जबकि तीसरा और चौथा राउंड हैदराबाद में होगा। पांचवां और अंतिम राउंड एक बार फिर बेंगलुरू में ही आयोजित होगा।