महिला 10 मिनट के लिए दूध लेने गई, चोरों ने लाखों का माल चुराया

पुणे समाचार ऑनलाइन – पुणे में घर से बाहर 10 मिनट के लिए दूध लेने गई महिला के घर में चोरों ने मौके का फायदा उठाकर लाखों रुपए का माल चोरी कर फरार है। चोरों ने 10 मिनट में इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। 50 वर्षीय महिला ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवायी है।

पुणे में चोरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि घर में लोगों के मौजूद होने के बावजूद और 10 मिनट के लिए बाहर जाने का फायदा उठाकर बड़ी ही सफाई से घर के अंदर का कीमती माल चुराकर ले गए। शारदा बंडू बोराडे ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवायी है। यह चोरी की वारदात आज गोखलेनगर में सुबह 8 से 8.10 बजे के करीब हुई। महिला का लॉड्री का व्यवसाय करती है। महिला के बहू-बेटा ऊपर के मंजिला में सोए हुए थे। महिला घर के दरवाजा का कुंडी लगाए बिना 10 मिनट के लिए दूध लेने के लिए गई थी। वापस आने के बाद महिला ने देखा कि घर में रखा 2 लाख 26 हजार रुपए कैश और सोने की कीमती गहने ऐसा कुल मिलाकर 7 लाख 6 हजार 150 रुपए का माल चोरी हो गया। महिला ने तुरंत इस मामले में पुलिस को जानकारी दी गई। चतुश्रृंगी पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।