यहां एक बाल्टी पानी के लिए देना पड़ता है 4 रुपए

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – इन दिनों गर्मी का मौसम है। देश के कई राज्यों गर्मी के चपेट में है। इस बीच एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक बाल्टी पानी के लिए लोगों को 4 रुपए देना पड़ रहा है। ‘जल ही जीवन है’ ये कहावत इस पर फिट बैठता है। दरअसल आगरा में पेयजल संकट भी गहराता जा रहा है। आलम यह है कि शहर के कई इलाकों में लोगों को निजी टैकरों से पानी खरीदना पड़ रहा है। जिन इलाकों में पानी की सप्लाई हो रही है, वहां तेज धूप में लोगों की लंबी लंबी लाइन लग रही हैं। घंटों इंतजाम के बाद बमुश्किल पानी मिल पाता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, अब तो सिर्फ निजी टैंकरों के भरोसे से ही लोगों का जीवन कट रहा हैं। टैंकर चालक भी मन मुताबिक पानी देते हैं। वो 4 रुपये बाल्टी और 30 से 35 रुपये एक ड्रम के पैसे लेते हैं। लोगों का कहना है कि यहां हैंडपंप भी लगवाए हैं। मगर पानी का लेवल इतना नीचे पहुंच गया है कि हैंडपंप काम नहीं करते हैं। वहीं निजी टैंकर वाले भी अपनी मर्जी से आते हैं। उनका आने का कोई समय नहीं हैं। हाल इस कदर बत्तर है कि लोग यहां पानी के लिए सड़क पर धरना दिया है। जलकल विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, यह परेशानी जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश में जुटे है।