‘ये’ एक्टर बनेंगे IAF विंग कमांडर अभिनंदन ! IAF ने दी मंजूरी; अगले साल से शुरू होगी बायोपिक   

समाचार ऑनलाइन : मशहूर फ़िल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय नें हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बायोपीक फिल्म में मोदी का किरदार निभाया था. लेकिन अब वे जल्द ही इंडियन एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन पर बनने वाली बायोपीक में अभिनंदन का किरदार निभाते नज़र आएंगे.

पाक अधिकृत काश्मीर कें बालाकोट में इंडियन आर्मी द्वारा की गई एयरस्ट्राइक से मशहूर हुए इंडियन एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन नें देश में अपनी बहादुरी की मिशाल कायम की हैं. इसिलए इस समय वे देश रियल हीरो बन चुके हैं. एयरस्ट्राइक के दौरान वे पाकिस्तानी सीमा में फंस गए थे औऱ फ़िर उनके चंगुल से निकलने में क़ामयाब रहे. इस वीर बहादुर अभिनंदन को भारत सरकार ने उनकी वीरता के लिए हाल ही में वीर चक्र से भी नवाज़ा है. इसिलए बॉलीवुड कें निर्माता-निर्देशकों ने भी उन्हें औऱ भारतीय जवानों को ट्रिब्यूट देने के उद्देश्य से एक फिल्म बनाने का फैसला लिया है.

सूत्रो की माने तो बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक औऱ अभिनंदन पर बनने वाली फ़िल्म कें लिए एक्टर विवेक ओबेरॉय ने अनुमति भी ले ली है. इस फ़िल्म का फिल्मांकन 2020 कें शुरुआत में किए जाने की संभावना हैं. फिल्म की शूटिंग जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और आगरा कें कुछ हिस्सो में की जाएगी. इस फिल्म को हिन्दी भाषा कें साथ-साथ तमिल औऱ तेलुगु में भी बनाया जाएगा.

फ़िल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय कहते हैं कि, फ़िल्म एक जरिया हैं जो हमारी इंडियन आर्मी की देशभक्ति और  वीरता को लोगों तक पहुंचाती हैं. इस देश के नागरिक होने के नाते हमारी भी जवाबदारी हैं कि, हम फिल्मों के माध्यम से देश को बताए कि, हमारी इंडियन आर्मी कितनी काबिल औऱ सैनिक कितने वीर है. इस फ़िल्म में भी हम इंडियन आर्मी और जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुरी औऱ उपलब्धियों को दिखायेगे.

उन्होंने आगे कहा, पाकिस्तानी सीमा में घुसने के बाद किस तरह उन्होंने सर्वाइव किया, कैसे वे सब्र से डंटे रहे और महफूज वापस लौटे- ये सारी बातें लोगों को दिखाने लायक हैं.

बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक भारत की तरफ से की हुई योजनाबद्ध एयर स्ट्राइक थी. IAF ने हम पर भरोसा किया है. इसिलए हम भी पुरी कोशिश करेंगे कि फिल्म के साथ पूरा न्याय हो औऱ हम एक अच्छी फ़िल्म करने में सफल हो.

 साल 2019 की शुरुआत में विवेक ओबेरॉय ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म में मोदी का किरदार निभाया था.लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी.लोग स्क्रीन पर रियल हीरो विंग  कमांडर अभिनंदन को देखना पसंद करेंगे. इसलिए इस फिल्म का दर्शको बेसब्री से इंतजार रहेगा. देखने वाली बात यह होगी की यह बायोपीक बॉक्स ऑफिस पर कमाल बताती हैं या नही ?