योगी के यह मंत्री चाहते हैं एक और नोटबंदी, जानिए वजह

लखनऊ : समाचार ऑनलाइन – उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री ने भ्रष्टाचार का हवाला देते हुए एक बार फिर नोटबंदी की मांग की है। कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि अगर देश से भ्रष्टाचार को खत्म करना है तो 500 और 2000 के बड़े नोट बैन कर देने चाहिए। मालूम हो कि राजभर सुहेलदेव ‘भारतीय समाज पार्टी’ के प्रमुख हैं और प्रदेश की भाजपा सरकार में सहयोगी हैं।

उन्होंने ट्वीट करके कहा कि देश में यदि भ्रष्टाचार खत्म करना है तो 500 और 2000 रुपए के बड़े नोट बंद होने चाहिए। सरकार सिर्फ 1 रुपए से लेकर 100 रुपए तक के नोट चलाए, तभी भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी।

गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले धन के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए नोटबंदी का ऐलान किया था। उस समय सबसे बड़े नोट यानी 500 और 1000 के नोटो को बैन किया गया था। सरकार के इस कदम से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी, हालांकि सरकार शुरू से यही कहती आ रही है कि नोटबंदी से कालेधन पर रोक लगेगी। पुराने नोटों को बैन करने के बाद 500 और 2000 के नए नोट बाजार में लाए गए थे। इस साल 8 नवंबर को नोटबंदी के दो साल पूरे हो गए हैं।