पुणे में बाइक चुराने के मामले शातिर चोर गिरफ्तार

पुणे। समाचार ऑनलाइन
पुणे से बाइक चोरी कर बेचनेवाले दो शातिर आरोपी को भारती विद्यापीठ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से बेची गई तीन टूव्हीलर सहित डेढ़ लाख की 5 बाइक जब्त की गई है। दत्तात्रय रघुनाथ चव्हाण (50, बारामती) को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया गया है।
[amazon_link asins=’B075FY4RWK,B07D9G1GHB’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ceb75427-b822-11e8-b1e3-3bfbea1a9be7′]
भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन के डीबी के अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीशैल्य चिवडशेट्टी पुलिस कर्मचारियों के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे। पुलिस कर्मचारी सचिन पवार व सर्फराज देशमुख को बाइक चोर दत्तात्रय चव्हाण की जानकारी मिली थी। पुलिस ने चोर को हिरासत में लेकर जांच में पूछताछ करने के दौरान चोर ने बताया कि  सोलापुर से 3 बाइक चोरी कर बेच दी थी। पुलिस ने चोरी की बेची हुई बाइक भी जब्त की है। गुरुवार को नाबालिग के पास भारती विद्यापीठ और हडपसर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत चोरी की दो बाइक जब्त की गई है।
[amazon_link asins=’B077GRCS3Z,B07DFPG3NH’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’de0cf59c-b822-11e8-9753-3f9b0a2d8296′]
दत्तात्रय चव्हाण के पास से एक पैशन प्लस, एक पैशन प्रो, हीरो होंडा सीडी डीलक्स बाइक जब्त की गई है। नाबालिग के पास से एक एक्टिवा और एक हीरो होंडा बाइक जब्त की गई है। यह कार्रवाई  दक्षिण प्रादेशिक विभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रविंद्र सेनगांवकर, परिमंडल 2 के पुलिस उपायुक्त बच्चनसिंह, सहायक पुलिस आयुक्त रविंद्र रसाल के मार्गदर्शन में भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विष्णु पवार, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) विष्णु ताम्हणे), सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीशैल्य चिवडशेट्टी, चंद्रकांत फडतरे, कृष्णा बढे, सर्फराज देशमुख, सचिन पवार, गणेश चिंचकर, महेश मंडलिक, अभिजीत रत्नपारखी, राहुल तांबे, कुंदन शिंदे, अंकुश दिघे ने की है।