चोरों ने बंद घरों को बनाया निशाना, लाखों का माल ले उड़े

पुणे: समाचार ऑनलाइन – पुणे में दो अलग-अलग वारदातों में चोर लाखों के माल पर हाथ साफ़ कर गए। दोनों ही घटनाओं में बंद घरों को निशाना बनाया गया। पहली वारदात कर्वेरोड स्थित पाटली पुत्र देशपांडे पुरम पौडफाटा की है, यहां चोर 129 ग्राम सोने के जेवरात लेकर चंपत हो गए। पीड़ित स्वप्निल सुधीर कस्तूरे ने अलंकार पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। शिकायतकर्ता निजी काम से बाहर गए हुए थे। 30 अक्टूबर से 3 दिसंबर के बीच उनके घर में चोरी हुई। चोर फ्लैट के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए और अलमारी में रखे 3 लाख 32 हजार 500 रुपए के कीमती गहने लेकर फरार हो गया।

दूसरी घटना कोथरूड के डीपी रोड स्थित सूरजनगर को-ऑफ हाउसिंग सोसायटी में फ्लैट नंबर 7 में हुई। प्रवीण रमाकांत जोशी (54) अपने परिवार के साथ बाहर गए थे। जब वह वापस लौटे तो देखा कि ताला टूटा हुआ था और पूरा घर अस्त व्यस्त है। 30 अक्टूबर से 3 दिसंबर के बीच अज्ञात चोर उनके घर से 55 ग्राम सोने के गहने और कैश सहित कुल मिलाकर 2 लाख 7 हजार 500 रुपए का माल ले उड़े।