पिंपरी चिंचवड़: चोरी करने आते थे मर्सडीज़ से, पुलिस ने दबोचा

लोनावला : समचार ऑनलाइन – पुणे ग्रामीण परिसर चोरियों की घटनाये बढ़ती जा रही है | पुणे ग्रामीण पुलिस ने पेट्रोलिंग बढ़ाकर चोरो पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है| कुछ दिनों पहले लोनावला शहर में लाखो का माल अज्ञात चोरो ने चुराया था। जिसकी जांच करते हुये लोनावला शहर पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोच कर लाखो का माल बरामद किया है । इरफ़ान अख्तर शेख और मोहम्मद मारूफ मतीउर अली ऐसा आरोपियों के नाम है । दोनों शातिर चोर मर्सडीज कार में घूमकर चोरी करके फरार हो जाते थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार , लोनावाला शहर में 11 नवंबर को कटी पतंग बंगले में अज्ञात चोरो ने हाथ साफ़ किया था । चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर मे प्रवेश किया और घर में रखा कीमती सामान चुराकर रफू चक्कर हो गए थे । लोनावला शहर पुलिस ने परिसर के सीसीटीव्ही की जांच कर आरोपियों को धरदबोचा है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी की कबुली की है। पुलिस ने बताया की ,दोनों आरोपी बिहार राज्य के रहनेवाले है । दोनों अपराधियों पर मुंबई – दिल्ली में भी सेंधमारी के कई मामले दर्ज है।

दोनों शातिर अपराधी बिहार से महाराष्ट्र में आते थे  होटल का कमरा लेते थे, अपने पास रखी एक मर्सडीज कार में शहर और परिसर का जायजा कर फिर घरो पर हाथ साफ़ किया करते थे।  लोनावला शहर पुलिस ने बड़ी चालाकी के साथ इन शातिर अपराधियों को दबोच कर लाखो का माल  बरामद किया है।