‘इस’ पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप 

दुबई। समाचार ऑनलाइन  
आईसीसी ने 3 खिलाड़ियों पर लगाया प्रतिबंद   
भारत के खिलाफ पिछले महीने एशिया कप में खेलने वाले नदीम अहमद के साथ-साथ हांगकांग के तीन खिलाड़ियों पर 2014 में कथित मैच फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। तीनों खिलाड़ी हसीब अमजद तथा नदीम और उनके भाई इरफान अहमद पर एसीयू संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाये गये हैं। ये तीनों खिलाड़ी मूल रूप से पाकिस्तान के हैं।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1a305c03-cbc6-11e8-a251-0973064f13c9′]

इनमें बायें हाथ के स्पिनर नदीम का नाम प्रमुख है। उसने भारत के खिलाफ 18 सितंबर को एशिया कप मैच के दौरान दस ओवर किये थे जिनमें उन्होंने 39 रन दिये लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला। इरफान और हसीब क्रमश: 2014 और 2016 में हांगकांग की तरफ से खेले थे।

मैच फिक्सिंग के मामले में इरफान पर नौ अलग-अलग आरोप लगाये गये हैं। आईसीसी ने उन्हें अप्रैल 2016 में ही निलंबित कर दिया था। नदीम और हसीब पर आईसीसी संहिता की पांच धाराओं के तहत आरोप लगाये गये हैं।  नदीम और हसीब को आरोपों का जवाब देने के लिये दो सप्ताह का समय दिया गया है।
 [amazon_link asins=’B019FGR5ZC,B06Y5LV7CR’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’2c650af2-cbc7-11e8-ada1-092a01f2acc8′]
 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हांगकांग के तीन खिलाड़ियों इरफान अहमद, नदीम अहमद और हजीब अमजद पर भ्रष्टाचार निरोधी और नियमों के उल्लंघन के आरोप लगाए गए हैं। आईसीसी ने सोमवार को बताया कि,  इन तीनों खिलाड़ियों पर 19 आरोप लगे हैं। इरफान पर नौ आरोप हैं तो वहीं नदीम और हसीब पर पांच-पांच आरोप हैं। इन सभी खिलाड़ियों की जब तक जांच पूरी नही होती तब तक अस्थायी तौर से उन्हें प्रतिबंधित कर दिया गया है।