‘इस’ अभिनेत्री ने लिया ड्रीम गर्ल की जगह

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी मथुरा से सांसद हैं। वे राजनीति के अलावा फिल्मों में भी सक्रिय रही हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा ‘ड्रीम गर्ल’ का किरदार निभाने जा रही हैं।

सत्तर के दशक में हेमा मालिनी और धमेन्द्र को लेकर सुपरहिट फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ बनायी गयी थी। फिल्म में हेमा मालिनी ने टाइटिल भूमिका निभायी थी। बॉलीवुड निर्देशक एकता कपूर अब फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ बनाने जा रही हैं। यह फिल्म छोटे शहर (नॉन-मेट्रो) की एक कहानी पर आधारित होगी। यह फिल्म हेमा मालिनी वाली ड्रीम गर्ल जैसी कहानी नहीं बल्कि अलग तरह का ड्रामा होगी। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना पहली बार नुसरत भरूचा के साथ नजर आयेंगे। नुसरत इससे पूर्व ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी है।

Image result for nushrat bharucha

इस फिल्म से लेखक राज शांडिल्य का डायरेक्शन में डेब्यू होगा। आयुष्मान ने इस फिल्म में अपने रोल को अभी सीक्रेट रखा है लेकिन बताया है कि वो फिल्म में अपनी आवाज़ के साथ एक्सपेरिमेंट करने वाले हैं, जिसे सुनकर लोग चौंक जाएंगे। फिल्म की कहानी मेरठ शहर की है।

हेमा मालिनी का झुकाव भी फिल्मों की ओर

हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को तमिलनाडु में हुआ था। उनके पिता वी एस आर चक्रवाती और माता जया लक्ष्मी जो एक फिल्म प्रोडूसर थीं। हेमा ने अपनी पढाई चेन्नई के आन्ध्र महिला सभा से की। घर में फिल्मी माहौल होने से हेमा मालिनी का झुकाव भी फिल्मों की ओर हो गया। इसलिए हेमा 12 वीं की पढाई को छोड़ कर फिल्मो को ओर रुख किया। हेमा ने शुरुआती दिनों में एक लघु नाटक, पांडव वनवासम में बतौर नर्तकी काम किया।