‘यह’ बैंक दे रहा है घर पहुंच नगदी सेवा! घर बैठे निकाल सकेंगे ‘कैश’

समाचार ऑनलाइन- देश के सरकारी बैंक खुद के आधुनिकीकरण पर विशेष से ध्यान केंद्रित किए हुए हैं. साथ-ही अपने ग्राहकों को हर संभव सेवाएँ देने के लिए प्रयत्नशील हैं. अब सरकारी बैंक भी प्राइवेट बैंकों की तरह हर लेटेस्ट सेवा अपने ग्राहकों को मुहैया करवा रहे हैं. इसी राह पर चलते हुए अब देश की दूसरी सबसे बड़ी सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने ग्राहकों को घर पहुंच नगदी सेवा देने जा रहा है. इस ख़ास सर्विस का लाभ कर बैठे मिल जाएगा. अर्थात अब कैश के लिए ATM तक की दौड़ लगाने की जरूरत नहीं है, बल्कि अब आप घर बैठे ATM से कैश प्राप्त कर सकेंगे.

जानें क्या है यह खास सर्विस

इस खास सर्विस के तहत बैंक ने माइक्रो ATM सुविधा की शुरूआत की है. यह माइक्रो ATMस्वैप मशीनों की तरह ही काम करेंगे. अर्थात इन्हें कहीं भी लाया-ले जाया सकता है व कैश निकाला जा सकता है. यह बिलकुल एक स्वैप मशीन की तरह ही दिखता है. दूसरे शब्दों में इसे चलता-फिरता ATM भी कह सकते हैं.     

इस सर्विस के तहत बैंक मित्र आपके घर आकर आपको कैश उपलब्ध कराते हैं. इसके लिए सिर्फ आपको अपने डेबिट कार्ड को मशीन पर स्वैप करना होगा. वहीं पेंशन होल्डर जिनके अंगूठे के निशान बायोमैट्रिक मशीनों पर नहीं आते वे भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं.

क्या है माइक्रो एटीएम?

माइक्रो ATM एक स्पेशल हैंड डिवाइस है. यह डिवाइस मोबाईल से कनेक्ट होती है. साथ-ही इसके इस्तेमाल में किसी इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नही पड़ती.