शातिर गैंग से 50 मामले उजागर; 81 लाख का माल बरामद

पुणे : समाचार ऑनलाईन –  पुणे पुलिस के वानवड़ी थाने की टीम ने सेंधमारी, लूटपाट और वाहनचोरी जैसी वारदातों को अंजाम देनेवाली एक शातिर गैंग पर शिकंजा कसते हुए उनसे पूरे 50 आपराधिक मामले उजागर किये हैं। इस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक किलो सोना, 10 किलो चांदी, तीन लाख की नकदी, छह चारपहिया व एक दोपहिया वाहन, इम्पोर्टेड पिस्तौल, 6 कारतूस आदि 81 लाख रुपए के माल की बरामदगी की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में उजालासिंग प्रभुसिंग टाक (27), गोरखसिंग गागासिंग टाक (29), बल्लूसिंग प्रभुसिंग टाक (30), जलसिंग रजपुतसिंग दुधानी (26) सभी निवासी रामटेकडी, हडपसर, पुणे और सत्यनारायण देवीलाल वर्मा (43 निवासी लोणिकालभोर, पुणे शामिल है।
सह पुलिस आयुक्त रविंद्र शीसवे ने एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, पुणे और पिंपरी चिंचवड़ शहरों में सेंधमारी, चोरी, लूटपाट, वाहनचोरी की वारदातें लगातार हो रही हैं। इसकी रोकथाम में जुटी वानवड़ी पुलिस की दो टीमें गठित की गई थी। इस टीम ने रामटेकडी और शहर में दूसरी जगहों पर हुई 41 वारदातों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तब ये आरोपी हड़पसर परिसर के रहने की बात पता चली। इसके बाद उनकी तलाश शुरू की गई, तब गोरखसिंग और उजाला रामटेकडी स्थित ब्लाइंड स्कूल के पीछे रहने की जानकारी मिली। इसके आधार पर जाल बिछाकर दोनों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने अन्य साथियों के नाम बताए। उन्हें भी हिरासत में लिया गया, पूछताछ में सभी ने 50 वारदातें स्वीकारी।
इस गैंग के खिलाफ वानवड़ी थाने में 8, कोथरुड थाने में 2, दत्तवाडी  थाने में 3, कोरेगाव पार्क थाने में 2, भारती विद्यापीठ थाने में 4, हडपसर थाने में 6, कोंढवा थाने में 3, मार्केटयार्ड  थाने में 2, बिबवेवाडी थाने में 2, चतुश्रृंगी थाने में 1, सिंहगड रोड थाने में 1, डेक्कन थाने में 2, विश्रांतवाडी थाने में 1, खडकी खड़की थाने में 1, भोसरी एमआयडीसी थाने में 1, वाकड थाने में 1, लोणीकालभोर थाने में 2, शिक्रापूर थाने में 2, यवत थाने में 5 सेंधमारी, चोरी, लूटपाट व वाहनचोरी के मामले दर्ज हैं। उनसे 81 लाख रुपए के माल की बरामदगी भी की गई है। इस संवाददाता सम्मेलन में अप्पर पुलिस आयुक्त पूर्वप्रादेशिक विभाग सुनील फुलारी, पुलिस उपायुक्त परिमंडल 5 सुहास बावचे, सहायक पुलिस आयुक्त सुनील कलगुटकर, वानवडी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक क्रांतिकुमार पाटील, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) सलीम चाऊस उपस्थित थे। इस कार्रवाई को सहायक निरीक्षक आसाराम शेटे, उप निरीक्षक राजेंद्र गायकवाड, रमेश भोसले, हवलदार राजू रासगे, संभाजी देवीकर, योगेश गायकवाड, धर्मा चौधरी, पोलीस शिपाई नासिर देशमुख, सुधीर सोनवणे, नवनाथ खताळ, महेश कांबले, प्रतिक लाहिगुडे, अनुप सांगले, प्रविण उतेकर, रानी खादवे, वनिता कोलते की टीम ने अंजाम दिया।