16 दिसंबर से बदल जाएगा बैंक से जुड़ा ये बड़ा नियम, फ्री में 24 घंटे पैसे भेजने की सुविधा 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारतीय रिज़र्व बैंक नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT ) को 16 दिसंबर से 24 घंटे करने की घोषणा की है. आरबीआई ने एक बयान में कहा है कि अब  NEFT के तहत ट्रांजेक्शन की सुविधा हॉलिडे समेत हफ्ते के सातों दिन उपलब्ध होगी।  इसका समय सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे और पहले और तीसरे शनिवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा।
24 घंटे ट्रांसफर करे पैसे 
आरबीआई ने सभी सदस्य बैंकों के नियामक के पास चालू खाते में  हर समय प्रर्याप्त राशि रखने के  लिए कहा है. साथ ही सभी बैंको को  NEFT ट्रांजेक्शन को सही तरीके से सुनिश्चित करने के लिए जरुरी बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए है.
 
NEFT और RTGS चार्ज खत्म
आरबीआई ने  NEFT और RTGS पर  चार्ज खत्म करने का निर्णय पहले ही ले चुकी है.
क्या होता है    NEFT
इसके जरिये फंड ट्रांसफर करने यानी पैसे एक से दूसरी जगह भेजने का तरीका है. आज की तारीख में लगभग हर बैंक ने एनईएफटी तकनिकी को अपना लिया है. इसके जरिये फंड भेजने के लिए ग्राहकों को सभी तरह की जानकारी भेजनी होती है.