यह होगा इलाहाबाद का नया नाम

इलाहाबाद | समाचार ऑनलाइन – इलाहाबाद का नाम जल्द बदल कर ‘प्रयागराज’ किया जायेगा। मंगलवार को यूपी सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही राज्य सरकारी दफ्तरों में भी इसकी सुचना दे दी गई है। लंबे समय से संत और स्थानीय लोग इलाहाबाद का नाम बदलकर ‘प्रयागराज’ करने की मांग कर रहे थे।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c06ba48f-d132-11e8-aa5f-872bdec18bcd’]

हिसार हिंसा : रामपाल सहित 15 दोषियों को उम्रकैद की सजा

मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में 12 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है जिसमे से एक यह प्रस्ताव भी था। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार शाम को इलाहाबाद में कुंभ मार्गदर्शक मंडल की बैठक के बाद यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि संत लगातार इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयाग करने की मांग कर रहे है।

[amazon_link asins=’B0725RBY9V’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=”]

बैठक की अध्यक्षता कर रहे राज्यपाल राम नाईक ने भी इस पर सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि जहां दो नदियों का संगम होता है उसे प्रयाग कहा जाता है। इलाहाबाद में देवभूमि से निकलने वाली दो पवित्र नदियों का संगम है, इसलिए इसे प्रयागराज कहा जाना चाहिए। मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि, अब कुंभ से पहले ही इलाहाबाद का नाम पूरी तरह से प्रयागराज कर दिया जायेगा।