मुंबई-हावडा मेल के तीन डिब्बे इगतपुरी के पास पटरी से उतरे

मुंबई। पुणे समाचार

मुंबई से हावडा जानेवाली 12909 डाऊन मुंबई-हावडा मेल के तीन डिब्बे इगतपुरी के पास पटरी से उतरने की घटना सामने आयी है। इस दुर्घटना में कोई भी जीवितहानि नहीं हुई है। इस घटना की वजह से इस मार्ग से जानेवाली सभी गाड़ियों पर काफी असर हुआ। कुल 12 ट्रेन रद्द की गई है। इस दुर्घटना से मुंबई-दिल्ली सहित उत्तर हिंदुस्थान जानेवाली सभी यातायात ठप्प हुआ है।

पंचवटी, राज्यराणी, गोदावरी एक्सप्रेस रद्द की गई है। साथ ही कई गाड़ियों को अलग अलग रेलवे स्टेशन पर रुकायी गई हैं। साथ ही मुंबई-पटना एलटीटी-पाटली पुत्र एक्सप्रेस व मुंबई-बनारस महानगरी एक्सप्रेस गाड़ियों का मार्ग बदलकर पुणे मार्ग से गाड़िया छोड़ी गई हैं। दरम्यान बचाव कार्य के लिए मनमाड  से उपकरण व मजदूरों को विशेष गाड़ी से रवाना हुए हैं। इस घटना से सबसे ज्यादा असर  यात्रियों को हुआ, यात्रियों का हाल काफी बेहाल हो रहा है। इगतपुरी रेलवे के पास मुंबई-हावडा मेल के तीन डिब्बे पटरी से उतरने की घटना दोपहर को 12 बजे के करीब घटी। डिब्बे को साइड में करने का काम रेलवे प्रशासन द्वारा जारी है। इस दुर्घटना के चलते अबतक 12 गाड़ियां रद्द की गई है।

मुंबई की ओर जानेवाली अपलाइन को खाली कराने में प्रशासन को सफलता मिली है। इस रुट से धीमी गति कुछ गाड़ियों को रवाना किया जा रहा है। लेकिन डाऊन लाइन अभी तक बंद है। दिल्ली व उत्तर भारत की ओर जानेवाली गाड़िया की यातायात पूरी तरह ठप्प हो चुकी है।