पीएमपी बसों में मुफ्त यात्रा करने वालों पर टिकट चेकर्स की नजर

पुणे : समाचार ऑनलाईन – पीएमपी की बसों में मुफ्त यात्रा करने वाले यात्रियों को रोकने पीएमपीएमएल प्रशासन ने टिकट जांच करने वाले चेकर्स की संख्या बढ़ा दी है। इससे पीएमपी को काफी लाभ हो रहा है। टिकट चेकर्स की बढ़ी संख्या से पिछले एक महीने में मुफ्त यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या करीब 25 प्रतिशत कम हो गई है। इससे पीएमपी प्रशासन के राजस्व में भी वृद्धि हो गई है। यह बात ध्यान में लेकर आने वाले समय में चेकर की संख्या और बढ़ाने के संकेत पीएमपी प्रशासन की ओर से दिए गए हैं।

पीएमपी की बसों के माध्यम से हर रोज करीब साढ़े बारह लाख यात्री यात्रा करते हैं। बसों की संख्या कम होने के बावजूद यात्रियों द्वारा आज भी पीएमपी बसों को पसंद किया जाता है। इतने ज्यादा यात्री बसों का इस्तेमाल करने के बावजूद प्रशासन को हर रोज केवल डेढ़ से पौने दो करोड़ रुपए की इन्कम मिलती है। इसलिए राजस्व में कहां रिसाव है, इसकी जांच प्रशासन द्वारा शुरू की गई थी। इसमें मुफ्त यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने का प्रशासन के ध्यान में आया। गौर करने वाली बात यह है कि साढ़े बारह लाख यात्रियों की जांच करने प्रशासन के पास केवल 60 चेकर थे। जिससे मुफ्त यात्रा करने वालों पर अंकुश लगाने में सफलता नहीं मिल रही थी।

पीएमपी की सीएमडी नयना गुंडे ने इस मामले को गंभीरता से लेकर सेवा ज्येष्ठता के अनुसार कंडक्टर और ड्राइवर्स को चेकर पद पर प्रमोशन देने का निर्णय लिया। उसके अनुसार पिछले एक महीने में उस पर प्रत्यक्ष अमल किया गया। गौर करने वाली बात यह है कि सभी को तत्काल इन पदों के पहचान पत्र दिए गए। इसलिए कर्मचारियों ने भी तत्काल कार्य की शुरूआत की।

कंडक्टर्स पर भी ध्यान रहेगा

मुफ्त यात्रियों के कारण राजस्व में कमी आ रही है। इसलिए इन यात्रियों पर अंकुश लगाने प्रशासन द्वारा कड़े कदम उठाए जा रहे है। यह कार्रवाई करते समय कुछ जगहों पर प्रशासन के ज्यादातर कंडक्टर यात्रियों को टिकट नहीं देकर वह रुपए अपने खुद के जेब में डालने के मामले की भी प्रशासन ने गंभीरता से दखलंदाजी ली। इसलिए ऐसे कंडक्टरों पर भी ध्यान करने का निर्णय प्रशासन द्वारा लिया गया है।