कोरोनावायरस से टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 को खतरा, कमाई पर सीधा पड़ेगा असर

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – चीन में महामारी का रूप ले चुका कोरोनावायरस अब दुनिया भर में पैर पसार रहा है। कोरोनावायरस के नाम से लोगों में डर का खौफ देखा जा रहा है। चीन समेत कई देशों में संदिध सहमे हुए है। अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक, जानलेवा कोरोनावायरस से चीन में मरने वालों का आंकड़ा 3000 तक पहुंच गया है।
इस वायरस से भले ही सबसे ज्यादा चीन परेशान है। लेकिन, अब इसका असर भारत में भी दिखने लगा है। भारत में अब तक कुल 28 मामले पॉजिटिव पाए गए है। अब इसका प्रभाव भारत के फिल्म इंडस्ट्री में भी दिख सकता है।

दरअसल सरकार दावा कर रही है की कोरोना से बचने के लिए बिना काम बाहर निकलने से या सार्वजनिक जगहों पर जाने से बच रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं कि कोरोना वायरस 6 मार्च को र‍िलीज हो रही टाइगर श्रॉफ की फ‍िल्‍म बागी 3 की कमाई को भी प्रभावित कर सकता है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर एक्‍शन करते नजर आएंगे। ट्रेड एनालिस्‍ट सुमित कादेल के मुताबिक, बागी 3 पहले दिन 21 से 25 करोड़ के बीच कमा सकती है। वहीं ट्रेड एनालिस्‍ट रोहित जायसवाल का अनुमान है कि बागी 3 पहले दिन 18 से 21 करोड़ के बीच कमा सकती है।

दरअसल भारत में जिस तरह कोरोना वायरस फैल रहा है उससे अब लोगों में दहशत का माहौल है। उससे इसकी कमाई प्रभावित हो सकती है। खासकर दिल्‍ली-एनसीआर में कमाई गिरेगी