Trailer Review : ‘सस्पेंस’ और ‘ट्विस्ट’ से भरा है अर्जुन और परिणीति की फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ का ट्रेलर
मुंबई: समाचार ऑनलाइन – बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की आने वाली फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ का ट्रेलर आज रिलीज किया गया। 2 मिनट सेकंड 27 का यह ट्रेलर बहुत ही ट्विस्ट भरा है। ट्रेलर में सस्पेंस, ड्रामा, थ्रिलर सब कुछ नजर आ रहा है। इससे पहले फिल्म के फर्स्ट लुक को कल ही रिलीज किया गया था। इस फिल्म को दिबाकर बनर्जी ने डायरेक्ट किया है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि फिल्म इसी महीने 20 तारीख को रिलीज होगी और आज 3 मार्च को इसका पोस्टर रिलीज किया गया है और आज यानि की 4 मार्च को ट्रेलर रिलीज किया गया। प्रमोशन के लिहाज से फिल्म को काफी कम दिन मिल रहे है।
https://www.instagram.com/p/B9Qku8WpvyP/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B9QnUv_J2zr/?utm_source=ig_web_copy_link
ट्रेलर रिव्यु –
ट्रेलर की शुरुआत में कॉर्पोरेट कर्मचारी संदीप कौर (परिणीति) भाग रही होती है और हरियाणा के पुलिस अफसर पिंकी दहिया (अर्जुन कपूर) की कार में पहुंच जाती है। वो उसे दिल्ली से बाहर ले जाने के लिए कहती है। बाद में दोनों एक बुजुर्ग कपल (नीना गुप्ता और रघुबीर यादव) के घर साथ में रहने लगते हैं। पिंकी ये पता लगाने की कोशिश में है कि संदीप कौर ने ऐसा क्या किया है कि जिसकी वजह से वो भाग रही है। वहीं पिंकी का बॉस (जयदीप अहलावत) उसे संदीप कौर को मारने का ऑर्डर देता है। अब देखना होगा कि क्या पिंकी, संदीप को मारता है या उसका साथ देता है।