वाकड़ परिक्षेत्र में सोसाइटियों की सिक्योरिटी ‘टाइट’

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन – चोरी, सेंधमारी व अन्य आपराधिक वारदातों के बाद अगर पहले किसी बात की चर्चा होती है तो वह है सिक्योरिटी और सीसीटीवी कैमरों की। अक्सर कंपनियां और हाउसिंग सोसाइटियां सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती कर सुरक्षा के लिहाज से निश्चिंत हो जाती हैं। मगर तैनात किए गए सिक्योरिटी गार्ड अपनी ड्यूटी ठीक से निभा रहे हैं या नहीं? यह जांचने की जरूरत नहीं समझी जाती। इसी जरूरत को पहचाना वाकड़ पुलिस ने और बीती रात एक स्पेशल ड्राइव ली। इसके तहत थाने की सीमा में रही तकरीबन 350 सोसाइटियों की सिक्योरिटी चेक की गई। इसमें 60 फीसदी सोसाइटियों के सिक्योरिटी गार्ड गहरी नींद में सोते पाए गए।

पहले ‘पॉलिसी’ समिति अब बन गई ‘सलाहकारों’ की समिति

दीवाली की छुट्टियों में ज्यादातर लोग बाहर जाते हैं। इसी का लाभ चोर- उचक्कों द्वारा उठाया जाता है। यही वजह है कि दीवाली के दौरान चोरी- सेंधमारी की वारदातें बढ़ जाती है। अब जबकि यह त्यौहार करीब आ गया है तब पिंपरी चिंचवड पुलिस अभी से मुस्तैद हो गई है। इस कड़ी में मंगलवार की रात वाकड़ पुलिस थाने की सीमा में आनेवाली तकरीबन 350 सोसाइटियों में स्पेशल ड्राइव ली। इसके लिए पुलिस आयुक्त आरके पद्मनाभन ने वाकड़ थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सतीश माने व अन्य पांच अधिकारी और 70 कर्मचारियों की टीम बनाई। इन कर्मचारियों के 35 ग्रुप बनाए गए और हर ग्रुप को 10 सोसाइटी चेक करने के आदेश दिए गए।

पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के इस ग्रुप ने बुधवार के तड़के ढाई से तड़के चार बजे तक स्पेशल ड्राइव ली। इसमें 60 फ़ीसदी सोसाइटियों के सुरक्षा कर्मी गहरी नींद में सोते पाए गए। कुछ सिक्योरिटी गार्ड्स को तो उनके कान के पास सीटी बजाकर उन्हें जगाना पड़ा। सोते हुए पाए गए गार्ड्स के बारे में संबंधित सोसाइटी और सिक्योरिटी एजेंसी को सूचित किया गया। कई गार्ड्स ने उनकी एजेंसी को सूचित न करने की गुहार लगाई। हालांकि पुलिस ने भविष्य में आपराधिक वारदातों की रोकथाम के लिहाज से इसे जरूरी बताया। पुलिस ने सोसायटी और सुरक्षा एजेंसियों को सुरक्षा के लिहाज से अलर्ट रहने की सूचना दी। ज्ञात हो कि पुलिस आयुक्त का पदभार संभालने के साथ पद्मनाभन ने सभी थानों को अपनी सीमा की सोसाइटियों की जानकारी संकलित करने के आदेश दिए हैं।