आज कई राज्यों में बारिश की संभावना, आंधी की भी आशंका  

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : आज सोमवार को देश के कई राज्यों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश और बर्फबारी से तापमान में आगे भी गिरावट दर्ज की जाएगी।  दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में सोमवार को बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है।

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी 24 घंटे में मध्यम पर्वतीय इलाकों में बारिश की संभावना है और ऊंचे इलाकों में हिमपात हो सकता है। 17 नवंबर से 21 नवंबर तक मौसम पूरी तरह से साफ रहने का पूर्वानुमान है। बारिश की वजह से कुछ इलाकों में सुबह-शाम में कोहरा रह सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार,  पश्चिम विक्षोभ के कारण कई इलाकों में हवाओं की गति तेज होगी, जिसके बाद कई इलाकों में आंधी की भी आशंका है। पहाड़ी इलाकों में  बर्फबारी के अलावा अंडमान निकोबार और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में मौसम बदल सकता है। केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, लद्दाख आदि में भी बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया गया है। रविवार देर रात उत्तराखंड और हिमाचल के पर्वतीय इलाकों में कई जगहों पर बर्फबारी हुई है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर और शिमला के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई, जिसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई।