लापरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई की मुहिम सुस्त पड़ी

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों पर पिंपरी-चिंचवड़ ट्रैफिक विभाग ने जोरदार कार्रवाई शुरू की थी। जनवरी से अक्टूबर के 10 महीने में अनुशासनहीन वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 79 लाख 13 हजार 600 रुपए का जुर्माना वसूला।
कार्रवाई के कारण शहर में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों की संख्या में भारी कमी भी आई, लेकिन इसके बावजूद कई जगहों पर नो पार्किंग, गलत दिशा में वाहन चलाने और तेज गति से वाहन चलाकर ट्रैफिक  नियमों का उल्‍लंघन किया जा रहा है। तेज गति से शुरू की गई कार्रवाई अब सुस्त पड़ती जा रही है। शहर की मुख्य सड़कों पर अनुशासनहीन वाहन चालकों और ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों को देखा जा सकता है। जबकि ट्रैफिक विभाग के पुलिस इंस्पेक्टर नितिन जाधव का कहना है कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सामान्य करने के लिए ट्रैफिक विभाग प्रयासरत है। मुहिम में किसी तरह की सुस्ती नहीं आई है।
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और नागरिकों से ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए पिंपरी-चिंचरी के पुलिस कमिश्‍नर आर।के। पद्मनाभन ने पदभार संभालते ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार शुरू किए थे। इसके लिए विभिन्न उपाय शुरू किए गए। ट्रैफिक नियमों का उल्‍लंघन करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है। सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ धारा 279 के तहत केस भी दर्ज किया जा रहा है।
जनवरी से अक्टूबर 2018, इन 10 महीनों में ट्रैफिक पुलिस ने 54 हजार 3 लोगों पर कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना वसूला। इनमें से कुछ लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किए गए। इन 10 महीनों में 228 लोगों के खिलाफ रैश ड्राइविंग का केस दर्ज किया गया।
शहर के कुछ रिक्शा स्टॉप पर रिक्शा चालक जान-बूझकर सड़क जाम करके रखते हैं। ऐसे में सिग्‍नल पर रुकने वाली वाहनों को दिक्‍कतें होती हैं। इसका परिणाम ट्रैफिक पर पड़ता है। पिछले दो महीने से ऐसे वाहनों के खिलाफ जैमर लगाकर कार्रवाई की जा रही थी, लेकिन अब यह कार्रवाई कमजोर पड़ती नजर आ रही है। इन दिनों ट्रिपल सीट, सिग्‍नल तोड़ने, गलत दिशा में वाहन चलाने के मामले कुछ हद तक अभी भी जारी हैं। इससे ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रैफिक विभाग के पुलिस इंस्पेक्टर नितिन जाधव का इस संबंध में कहना है कि कार्रवाई सुस्त नहीं पड़ी है। कार्रवाई जारी है। शहर में पहले ट्रैफिक की समस्या काफी गंभीर थी। इसमें हर दिन सुधार हो रहा है। ट्रैफिक पुलिस से नजर बचाकर कुछ वाहन चालक नियमों का उल्‍लंघन करते हैं, लेकिन ट्रैफिक पुलिस की ऐसे वाहन चालकों पर कड़ी नजर है। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सामान्य करने के लिए  विभाग प्रयासरत है।