बालकनी से झांक रही थी बच्ची, अचानक 7वीं मंजिल से नीचे आ गिरी

मुंबई| समाचार ऑनलाइन – मुंबई से सटे नालासोपारा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक डेढ़ साल की बच्ची की इमारत की सातवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। बच्ची बालकनी से नीचे झांक रही थी, तभी संतुलन बिगड़ने से वह सीधे नीचे जा गिरी।

मृतका प्रियल दास नालासोपारा स्थित यशवंत गैलेक्सी कॉम्प्लेक्स की ‘संदीप हाइट्स’ सोसाइटी में अपने परिवार के साथ रहती थी। 16 नवंबर की शाम पौने पांच बजे के आसपास प्रियल की मां किचन में कुछ काम कर रही थीं। इस दौरान प्रियल खेलते-खेलते बालकनी में चली गई और वहां लगी ग्रिल पर चढ़कर नीचे झांकने लगी। तभी अचानक बच्ची का संतुलन बिगड़ा और ग्रिल पर लगी जाली टूट गई, जिसके बाद वह सातवीं मंजिल से सीधे नीचे जा गिरी।

बिल्डर दोषी?
पीड़ित परिवार का कहना वो पूरी बालकनी में ग्रिल लगवाना चाहते थे और इसके लिए बिल्डर से कई बार अनुमति भी मांगी गई थी, लेकिन बिल्डर टालमटोली करता रहा। परिवार का आरोप है कि बिल्डर द्वारा ग्रिल नहीं लगाने देने की वजह से यह हादसा हुआ। हालांकि, नालासोपारा पुलिस ने अभी तक बिल्डर के खिलाफ कोई कार्रवाई न करते हुए आकस्मिक मौत का मामला दर्ज़ किया है।