यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले सरकारी कर्मचारियों का कटा चालान, 30 हजार वसूले

कानपुर। एजेंसी

बिना सीट बेल्ट बांधे कार और बगैर हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को कड़ा अभियान चलाया। ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ की प्रवर्तन टीमों ने विकास भवन, एसएसपी दफ्तर, केडीए और कांशीराम अस्पताल गेट पर चेकिंग की। इस कार्रवाई में दरोगा, सिपाही, अधिशासी अभियंता, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा सहित 259 सरकारी कर्मी और वकील भी फंसे। इनसे ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर लगभग 30 हजार रुपए जुर्माना वसूला। एकाएक कार्रवाई से सरकारी विभागों के बाहर नोकझोंक भी हुई।

एआरटीओ प्रवर्तन प्रभात पांडेय, पीके सिंह के नेतृत्व में सुबह लगभग पौने दस बजे विकास भवन गेट पर चेकिंग शुरू कराई गई। सबसे जिला एवं अर्थ संख्या अधिकारी चित्रा दुबे कार से पहुंचीं तो वह सीट बेल्ट नहीं बांधे थीं। इसके बाद अधिशासी अभियंता, उपायुक्त मनरेगा के वाहन पहुंचे। इनके चालक भी बिना सीट बेल्ट बांधे वाहन चला रहे थे। इनके सहित 53 कर्मचारी भी बिना सीट बेल्ट और बिना हेलमेट के दोपहिया से पहुंचे। इन सभी का चालान काटा गया। कांशीराम अस्पताल के गेट में टीआई ने आठ वाहनों के चालान और तीन वाहनों से तीन सौ रुपए जुर्माना वसूला। टीआई अरविंद सिंह ने विकास भवन के बाहर 15 चालान किए और बीस वाहनों से दो हजार रुपए वसूले।

लखनऊ के बाद सोमवार को कानपुर में सरकारी विभागों के बाहर अभियान चलाया गया। वहीं एसएसपी दफ्तर परिसर में सोमवार सुबह घुसते ही 40 पुलिसकर्मी फंस गए। किसी ने हेलमेट नहीं लगाया था तो किसी की गाड़ी की नंबर प्लेट सही नहीं थी। 10 वकीलों के साथ ही 3 पत्रकारों को भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना भारी पड़ गया। किसी का चालान कटा तो किसी ने आनन-फानन में 100 रुपए का जुर्माना भरा। एसएसपी दफ्तर के बाहर ही यह बोर्ड लगा दिया गया था कि बिना हेलमेट के प्रवेश वर्जित है। सोमवार को शासन का निर्देश था कि हर सरकारी दफ्तर में ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए अभियान चलाया जाए।

इस आदेश के क्रम में एसएसपी अखिलेश कुमार खुद परिसर के प्रवेश द्वार पर खड़े हुए और ट्रैफिक पुलिस को बुलाकर गाड़ियों का चालान कटवाना शुरू कर दिया। खास बात यह है कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों में सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी ही निकले। 40 पुलिसकर्मियों में 5 इंस्पेक्टर और 8 दरोगा पकड़ में आए। इनमें कुछ का चालान कटा कुछ ने जुर्माना भर दिया। टीआई दिनेश सिंह ने बताया कि एसएसपी दफ्तर में घुसने वाले कुल 60 लोगों ने ट्रैफिक नियमों को तोड़ा। सभी से 5900 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।

दरोगा का भी कटा चलान
कांशीराम अस्पताल के गेट पर बिना हेलमेट लगाए एक दरोगा एसएसपी दफ्तर पहुंचा। टीआई बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले दरोगा का चालान करने को डीएल मांगा तो वह भिड़ गया। दरोगा बोला कि मुकदमा लिखने का अधिकार है। इस पर टीआई ने जवाब दिया कि मुकदमा लिखते रहना पर अभी चालान कटवाओ। एसएसपी के आदेश पर चले अभियान की जैसे ही दरोगा को जानकारी हुई तो उसने चालान कटवा लिया।