घाटी में पत्थरबाजी का शिकार हुआ चेन्नई का टूरिस्ट  

श्रीनगर

घाटी में पत्थरबाजों ने एक पर्यटक की जान ले ली। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टूरिस्ट की मौत पत्थरबाजी की चपेट में आकर हुई। मृतक का नाम आर थिरुमणि (22) है, वे चेन्नई के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि हादसा सोमवार सुबह बडगाम के नरबल इलाके में हुआ। गुलमर्ग जा रहे एक पर्यटक वाहन पर अचानक कुछ लोगों ने पत्थर बरसाए, इसी दौरान एक पत्थर थिरुमणि के सिर में पत्थर जा लगा। उन्हें सुरक्षा बल ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया, लेकिन उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात पत्थरबाजों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

परिजनों से मिलीं मुख्यमंत्री
घटना के बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अस्पताल जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद है,मेरा सिर शर्म से झुक गया है।  उधर, घटना पर पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा की हमने एक पर्यटक के वाहन पर पत्थर फेंका जिसमें वह जा रहा था और उसकी मौत हो गई। हमने एक मेहमान को पत्थर मारे जिससे उसकी मौत हो गई।