उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हुआ ट्रेन हादसा, 7 की मौत 21 घायल

रायबरेली |समाचार ऑनलाइन

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में आज सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। यह हादसा तब हुआ जब हरचंदपुर रेलवे स्टेशन से 50 मीटर दूर न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन की 9 बोगियां पटरी से उतर गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 21 घायल हुए है। इस घटना के तुरंत बाद ही एनडीआरएफ की टीम और अन्य अधिकारी मौके पर घटनास्थल पहुंच गए। इसके अलावा हादसे की जांच के लिए यूपी एटीएस भी पहुंच गई है।

पुणे के तिलक रोड में फ्लैट में लगी आग

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f719351b-cc59-11e8-9a91-d5fb60268bdf’]

बताया जा रहा है कि, ट्रेन नई दिल्ली की ओर जा रही थी। तभी अचानक इंजन सहित कुल 9 बोगियां पटरी से उतर गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रेन दुर्घटना का संज्ञा लिया है। उन्होंने डीएम, एसपी, स्वास्थ्य प्राधिकरणों और एनडीआरएफ को सभी संभावित राहत और बचाव प्रदान करने का निर्देश दिया है।
सीएम योगी ने कहा कि, मृतकों के परिजनों को 2 लाख रूपए का मुआवजा और घायलों को 50,000 रुपए की मदद की जाएगी। तो वहीं रेल मंत्री ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख, गंभीर घायल लोगों को 1 लाख पर मामूली चोट वालों को 50 हजार रुपए की मदद की जाएगी |

[amazon_link asins=’B077N7DDL1,B01N54ZM9W’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’5e290756-cc5a-11e8-a78d-f7bf2a0da734′]

बताया जा रहा है कि, बचाव दल घटना स्थल पर पहुंच गई है और बचावकार्य का काम जारी है। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।