10 लघुलेखकों समेत 18 कर्मचारियों के तबादले

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – तबादलों के दौर में पिंपरी चिंचवड मनपा के विविध संवर्ग के अधिकारी, कर्मचारियों के आंतरिक तबादले किए गए हैं। तबादले के दूसरे चरण के तहत किए गए तबादलों में 10 लघुलेखक, एक कम्प्यूटर ऑपरेटर, एक लिपिक, दो चपरासी, चार वाहनचालकों का समावेश है।
मनपा अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादलों के संबन्धी हाईकोर्ट के आदेशानुसार 2015 में नीतियां तय की गई हैं। इसमें एक ही विभाग में छह साल से ज्यादा कार्यरत कर्मचारियों का तबादला किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के समाप्त होते ही तबादलों का दौर शुरू हो गया है। पहले चरण 90 कर्मचारियों के तबादले के बाद के बाद अब दूसरे चरण के तबादलों के आदेश जारी किए गए हैं।
जिन लघुलेखकों के तबादले किए गए हैं उनमें सिद्राम कांबले (‘क’ श्रेत्रीय कार्यालय से नगरसचिव विभाग)  अनिता राजापुरे (नगरसचिव विभाग से नगररचना विभाग), सुनीता पलसकर (स्थापत्य विभाग से प्रशासन, वैशाली गायकवाड (प्रशासन विभाग से स्थापत्य विभाग) रेवती टिपणीस (‘ड’  क्षेत्रीय कार्यालय से प्रशासन विभाग), रावसाहेब राठोड (नगररचना विभाग से ‘इ’ व ‘क’ क्षेत्रीय कार्यालय),  राजू ठाकरे (‘ब’ क्षेत्रीय कार्यालय से लेखापरिक्षण विभाग), विजयश्री देसाई (‘अ’ क्षेत्रीय कार्यालय समेत ‘फ’ क्षेत्रीय कार्यालय की जिम्मेदारी), स्वाती निमगुलकर (‘ग’ क्षेत्रीय कार्यालय समेत ‘ब’ क्षेत्रीय कार्यालय की जिम्मेदारी), नलिनी चाबुकस्वार (‘इ’ क्षेत्रीय कार्यालय से ‘ड’ व ‘ह’ क्षेत्रीय कार्यालय) का समावेश है। उनके अलावा कम्प्यूटर ऑपरेटर राहुल शेडगे (प्रशासन विभाग से सूचना व तकनीकी विभाग), लिपिक तानाजी घाडगे (प्रशासन विभाग से करसंकलन विभाग) के साथ में दो चपरासी और चार वाहनचालकों के भी तबादले किये गए हैं।