ट्रिपल तलाक के खिलाफ लड़नेवाली महिला को कोर्ट में की जलाने की कोशिश

शिवाजीनगर कोर्ट की घटना
पुणे समाचार
पुणे के शिवाजीनगर कोर्ट में ट्रिपल तलाक के खिलाफ लड़नेवाली महिला के शरीर पर पेट्रोल छिड़कर जिंदा जलाने की कोशिश करने की घटना घटी। यह घटना मंगलवार की दोपहर को फैमिली कोर्ट के पास घटी। पुलिस और वकीलों की सतर्कता की वजह से महिला की जान बचायी गई। सोहेल लतीफखान पठाण (27, हडपसर) के खिलाफ शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

तीन साल पहले सोहेल और अरबीन की शादी हुई थी। डेढ़ साल पहले सोहेल खान ने अरबीन को एक तरफा ट्रिपल तलाक दिया था। लेकिन यह तलाक अरबीन को मंजूर नहीं था, जिसके खिलाफ कोर्ट में अरबिन केस लड़ रही है। फैमिली कोर्ट में मंगलवार को इस मामले में सुनवायी थी, अरबिन सुबह कोर्ट में गई थी। वहां सोहेलखान भी आया हुआ था। सोहेल अरबीन पर दबाव बना रहा था कि वह अपना केस वापस ले। सोहेल ने अरबीन को कहा था कि वो उसे तीन लाख रूपए देगा, वह अपना केस वापस ले। उसके बाद तू दूसरी शादी कर और मैं भी दूसरी शादी करके, हम यह केस सेटलमेंट करते हैं। लेकिन अरबीन ने सोहेल के इस प्रस्ताव को इंकार कर दिया। अरबीन ने सोहेल को कहा था कि मुझे न्याय चाहिए, मुझे यह एक तरफा ट्रिपल तलाक मंजूर नहीं है।

केस की सुनवायी समाप्त होने के बाद सोहेल ने अरबीन को कहा कि तू नीचे चल मुझे तुमसे से कुछ महत्वपूर्ण बात करनी है। ऐसा बोलकर फैमिली कोर्ट के पास अरबीन को बुलाया और इसी बात को लेकर दोनों में वाद विवाद होने लगे। सोहेल ने कहा कि ट्रिपल तलाक कानून आने के बाद में जेल जाऊंगा, तुझे मारने के बाद भी मैं जेल जाऊंगा, इससे अच्छा होता है कि तुझे मारकर ही मैं जेल जाता हूं। ऐसा बोलकर सोहेल ने अरबीन के ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगाने की कोशिश की, इतने में अरबीन वहां से भाग निकली। सोहेल को माचिस जलाते वक्त ही पुलिस और वकील ने रोक लिया था।