भीमा-कोरेगांव मामले में ट्विंकल खन्ना की प्रतिक्रिया ,आजादी को लेकर बोली इतनी बड़ी बात

मुंबई | समाचार ऑनलाइन 
आजादी को लेकर बोली इतनी बड़ी बात 
भीमा-कोरेगांव मामले में पांच वामपंथी विचार कों की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट की बेंच में सुनवाई हुई। कोर्ट ने पांचों वामपंथी विचारकों को 6 सितंबर 2018 तक हाउस अरेस्ट में रखने के आदेश दिए हैं। इस मामले में अगली सुनवाई अब 6 सितंबर 2018 को होगी। वामपंथी विचारकों के हाउस अरेस्ट पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। बॉलीवुड के माचो मैन यानि अक्षय कुमार की पत्नी एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने भी इस मामले में अपनी बात रखी है।
[amazon_link asins=’B00MIFIKO8′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d3e52038-ac36-11e8-ad35-a16b4ff8ce58′]
अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने वामपंथी विचार कों  हाउस अरेस्ट पर ट्वीट किया, “आजादी एक साथ कभी नहीं छीनी जाती है। ये एक-एक कर छीनी जाती है, एक समय पर केवल एक, एक सामाजिक कार्यकर्ता, एक वकील, एक लेखक और फिर एक-एक कर हम सब।” ट्विंकल खन्ना अपनी बेबाक राय रखने के लिए हमेशा सुर्खियों में आ जाती हैं। इससे पहले भी कई बार उन्होंने सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों के बारे में टिप्पणियां की हैं।