जेईई, नीट और यूजीसी नेट के परीक्षार्थियों को सरकार देगी मुफ्त कोचिंग

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन
जेईई मेन और यूजीसी नेट के लिए 1 सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू
जेईई, नीट और यूजीसी नेट की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अगले साल 2019 से उन्हें इन उच्च शिक्षा की तैयारी करने के लिए कोचिंग के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी मुफ्त करवाएगी।
अपनी इस योजना के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अपने 2697 परीक्षण अभ्यास केंद्रों को अगले साल से शिक्षण केंद्रों में परिवर्तित कर देगी। 8 सितंबर से इस योजना पर कार्य शुरू हो जाएगा। खबर के मुताबिक कोचिंग के मई 2019 से शुरू होने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने कहा कि प्रैक्टिस सेंटर पहली बार छात्रों को सिर्फ और सिर्फ JEE-Main के लिए मॉक परीक्षा देने का मौका देगा। नीट और यूजीसी नेट कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा नहीं है इसलिए इसके लिए कोई मॉक परीक्षा नहीं होगी। अधिकारी ने यह भी कहा कि इन कोचिंग सेंटर से ग्रामीण और अर्ध शहरी इलाकों के छात्रों को काफी फायदा होगा।
[amazon_link asins=’B078LQ1W9Q’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7ae08dc3-ac39-11e8-bc1a-1754cbb61e23′]
जेईई मेन और नेट के लिए रजिस्ट्रेशन 1 सितंबर से
इंजिनियरिंग में दाखिले के लिए होने वाली जेईई मेन की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होने जा रही है। यह प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी। इसके साथ ही राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से इस बार ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन और नेट परीक्षा कराया जाएगा। अभ्यर्थी एनटीए की वेबसाइट www.nta.ac.in  पर आवेदन कर सकेंगे।
यूजीसी नेट की परीक्षा 9 दिसंबर से 23 दिसंबर 2018 के बीच आयोजित की जाएगी। नेट की परीक्षा का रिजल्ट 10 जनवरी 2019 को जारी कर दिया जाएगा। वहीं जॉइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन-मेन (JEE Main) की परीक्षा 6 से 20 जनवरी 2019 (JEE Main 1) को आयोजित की जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन सितंबर 1 से 30 तक होंगे। परीक्षा का रिजल्ट 31 जनवरी को आएगा। JEE Main 2 की परीक्षा 6 अप्रैल से 20 अप्रैल 2019 के बीच होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 8 फरवरी से 7 मार्च 2019 तक होंगे और परीक्षा परिणाम की घोषणा 30 अप्रैल को होगी।
[amazon_link asins=’B072XP1QB7′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6706eb19-ac39-11e8-9af6-470ad579e818′]
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
उम्मीदवार एनटीए की वेबसाइट www.nta.ac.in पर जाकर अपना, ईमेल पता, मोबाइल नंबर और आधार नंबर जैसे विवरणों का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अभ्यर्थी को जरूरी जानकारियां भरनी होंगी। इनमें निजी, शैक्षणिक और संपर्क विवरण का उल्लेख करना होगा। इसके अलावा मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी कंफर्म कराना होगा। परीक्षार्थी को अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करने होंगे। साथ ही अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा।