अवैध रुप से देसी पिस्तौल रखने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

समाचार ऑनलाइन

पुणे ग्रामीण पुलिस की स्थानिक अपराध शाखी की टीम में दो अलग अलग कार्रवाई में अवैध रुप से पिस्तौल रखने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी को बारामती से तो दूसरे आरोपी को हवेली से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के बारे में पुलिस को उनके खबरी द्वारा खबर मिली थी। पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पहले मामले में अवैध रुप से देसी पिस्तौल रखने के मामले में बारामती से आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुणे ग्रामीण पुलिस की स्थानिक अपराध शाखा ने कार्रवाई करते हुए बारामती के सातव चौक से विकास उर्फ विकी बापूराव पवार (25, बारामती) को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी पुलिस रिकॉर्ड का शातिर आरोपी है, इसके खिलाफ गंभीर अपराध दर्ज हैं।

दूसरे मामले में एलसीबी (स्थानिक अपराध शाखा) ने अभिजीत जगन्नाथ काले (21) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास एक देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद किया है। दोनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए जब्त माल सहित बारामती और पौड पुलिस स्टेशन के हिरासत में दिया गया है।