पुणे में अवैध रुप से देसी पिस्तौल रखने के मामले में दो गिरफ्तार

पुणे | समाचार ऑनलाइन  

अवैध रुप से दो देसी पिस्तौल रखने के मामले में पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गणेशोत्सव बंदोबस्त के दौरान पेट्रोलिंग करते समय वाहनचोरी निरोधी पथक की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो देसी पिस्तौल और कारतूस सहित दो बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस ने इस मामले में आकाश लहू तावरे (21, भोर) और दीपक बालासाहब पासलकर (25) को गिरफ्तार किया गया है।

वाकड परिसर में मिली अज्ञात शख्स की लाश

[amazon_link asins=’B01ELJQSS8,B00B24DKFK’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e0938772-ba68-11e8-aaad-d918922a7824′]
गणेशोत्सव के अवसर पर फरासखाना पुलिस स्टेशन अंतर्गत पेंट्रोलिंग के दौरान पुलिस कर्मचारी शंकर संपते को गुप्त खबरी द्वारा इन दोनों बदमाशों को बारे में जानकारी मिली थी, दोनों आरोपियों को जाल बिछाकर गणेश पेठ से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास दो देसी पिस्तौल व पांच कारतूस ऐसा कुल मिलाकर 75 हजार रुपए का माल जब्त किया है।
[amazon_link asins=’B075TJHWVC,B01EU2M62S’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e8947b23-ba68-11e8-b5f6-1fb8e9533235′]
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रदीप देशपांडे, पुलिस उपायुक्त शिरिष देशपांडे, सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम 2) भानुप्रताप बर्गे, पुलिस निरीक्षक दीपक लगड मार्गदर्शन में  पुलिस कर्मचारी शंकर संपते, सुनील पवार, अब्दुल करीम सय्यद, तुकाराम नाले, हजरत पठाण, सुहास कदम, विशाल शिर्के ने की है।