पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, 7 घायल 

कोलकाता | समाचार ऑनलाइन  
पश्चिम बंगाल में सत्ता पर मौजूद तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक लड़ाई धीरे-धीरे हिंसक रूप धारण कर रही है। मिदनापुर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमला हुआ। यह घटना सोमवार को घटी। इस हमले में दिलीप घोष सहित सात लोग घायल हुए। भाजपा ने इस हमले के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है।  इस हमले के लिए भाजपा ने टीएमसी पर आरोप लगाया है। यह हमला पूर्वी मिदनापुर में कोनटई बस स्टैंड के पास जंगलमहल समिति के हॉल के बाहर हुआ। दिलीप घोष का कहना है कि इस हमले की पीछे टीएमसी है।
[amazon_link asins=’B01N6EZ2MI,B078RKPPGP,B01M4JM9OS’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’53ee3cef-ba67-11e8-b9b4-03e8d08a2525′]
हमले के बाद घोष ने कहा कि,  टीएमसी लोकतांत्रिक रूप से हमें रोक पाने में असफल हो रही है। हमें रोकने और डराने के लिए वह अब गुंडों और पुलिस का सहारा ले रही है।’ उन्होंने कहा कि इस हमले में भाजपा के सात कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं।

भीमा कोरेगांव हिंसा: फिर टली विवादित गिरफ़्तारियों पर सुनवाई

भाजपा अध्यक्ष घोष पूर्वी मिदनापुर में संघठन की एक बैठक में हिस्सा लेने जा रहे थे। इस दौरान बदमाशों ने घोष के काफिले पर हमला कर दिया। इसके साथ ही उनके वाहन की तोड़फोड़ की गयी। हमले के बाद घोष को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।