दो पिस्तौल, तीन कारतूस के साथ दो धराये

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – अवैध असलहे रखने के मामले में पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने दो अलग- अलग कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन देसी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक कार्रवाई को हिंजवड़ी और दूसरी कार्रवाई को क्राइम ब्रांच के फिरौती व डकैती विरोधी दस्ते ने अंजाम दिया है।
हिंजवडी पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में सागर जानकिप्रसाद साहू (28, निवासी लिंकरोड, चिंचवड) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस नाईक विवेक रमेश गायकवाड ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को साहू के हिंजवडी के राजयोग होटल के सामने आने की खबर मिली थी। इसके अनुसार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक यशवंत गवारे, निरीक्षक अजय जोगदंड और उपनिरीक्षक अनिरुध्द गिजे की टीम ने जाल बिछाकर उसे धरदबोचा। उसके पास से एक देसी पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किया गया। क्राइम ब्रांच के फिरौती व डकैती विरोधी दस्ते के कर्मचारी किरण काटकर को मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधीर अस्पत, उपनिरीक्षक विट्ठल बढ़े और उनकी टीम ने भोसरी गांव से सागर साहेबराव शेवते (30, निवासी घरकुल चिखली) को गिरफ्तार कर उसके पास से एक देसी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किया है।