हवा में टकराए दो विमान; भारतीय युवती समेत 3 की मौत

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन

फ्लोरिडा शहर में दो ट्रेनी छोटे विमान आपस में टकरा गए। इस हादसे में एक 19 साल की भारतीय लड़की समेत तीन लोगों की मौत हो गई। भारतीय युुुुवती की पहचान निशा सेजवाल के रूप में हुई है। मंगलवार को हुई इस दुर्घटना में दोनों विमानों को ट्रेनी पायलट उड़ा रहे थे। पुलिस ने हादसे मेंं तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।

मियामी डेड काउंटी के मेयर के मुताबिक, ‘दोनों विमान पाईपर पीए-34 और सेसना 172 डीन इंटरनेशनल फ्लाइट स्कूल के थे।’ इस स्कूल के विमानों की 2007 से लेकर 2017 तक 12 से ज्यादा दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। मारे गए लोगों में जॉर्ज सांचेज (22) और राल्फ नाइट (72) भी थे। भारत की 19 वर्षीय निशा सेजवाल ने साल 2017 में ही यहां दाखिला लिया था।

निशा ने 8 दिन पहले 10 जून को आखिरी पब्लिक फेसबुक पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था कि ‘ऐसा उन्हें एक भी मौका याद नहीं आता है जब उनके माता पिता ने उन्हें उनकी मनचाही चीजें करने से मना किया हो। फेसबुक पर निशा ने बताया था कि वह फ्लोरिडा के मियामी में रहती हैं और डीन इंटरनेशनल फ्लाइट स्कूल में पढ़ती हैं। दिल्ली के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से उन्होंने 2013-16 तक पढ़ाई की है।