भारतीय नौसेना के जहाजों पर हमले की फिराक में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद !

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद भारतीय नौसेना के जंगी जहाजों पर हमला करने की फिराक में है।खुफिया एजेंसियों ने यह अलर्ट जारी किया है। नौसेना इस इेंटेलिजेंस अलर्ट को काफी गंभीरता से ले रही है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक जैश के आतंकियों को गहरे समुंदर में ऑपरेशन की ट्रेनिंग दी जा रही है। ताकि भारतीय नौसेना के जहाजों पर हमला किया जा सके।

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आंतकी पाकिस्तान के बहावलपुर में समुद्री तकनीक यानी डीप डाइविंग और स्विमिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं और शायद यह ट्रेनिंग भारतीय नौसेना के ठिकानों पर हमला करने का हिस्सा हो सकती है। सूत्रों की मानें तो जैश की इस साजिश से नौसेना की संपत्तियों को बड़ा खतरा है।

आईएनएस अरिहंत पर खतरा

भारत की बैलिस्टिक मिसाइल की क्षमता वाली सबमरीन ‘आईएनएस अरिहंत’ और ‘आईएनएस हरिघाट’ पर खतरा हो सकता है। खास बात है कि ये परमाणु हमले में भी सक्षम हैं। ये दोनों सबमरीन और आईएनएस चक्र विशाखापट्टनम में तैनात हैं।  फिलहाल नौसेना के बेस को अलर्ट कर दिया गया है। इस अलर्ट को नौसेना और सरकार दोनों काफी गंभीरता से ले रही हैं।