मजा- मस्ती के लिए दोपहिया चुरानेवाले शातिरों पर शिकंजा

पिंपरी। संवाददाता
मजा- मस्ती और कम दाम में गाड़िया बेचकर पैसे कमाने के इरादे से दोपहिया और मोबाइल चुराने वाले गिरोह पर पुलिस ने शिकंजा कस लिया है। भोसरी पुलिस ने इस मामले में पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनसे आठ लाख 15 हजार रुपये का माल बरामद किया है। रामेश्वर विलास खंदारे निवासी शिवशंकर, चक्रपाणी रोड, भोसरी, अनिल तबा काले निवासी अहमदनगर, ओंकार रमेश चव्हाण और  रामेश्वर परमेश्वर भिसे ऐसे आरोपियों के नाम है|
[amazon_link asins=’B07B4LDV55′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f4b9f53b-a6e1-11e8-a1ef-978bc33b2489′]
भोसरी पुलिस की टीम ने मुखबिर से प्राप्त जानकारी के आधार पर जाल बिछाकर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें उन्होंने दोपहिया और मोबाइल चोरी की वारदातें स्वीकारी है। उनसे 20 दोपहिया भी बरामद की गई है। इस कार्रवाई को
पुलिस उपनिरीक्षक प्रमोद कोठारे, कालूराम लांडगे , विवेक श्रीसुंदर, गणेश हिंगे, समीर रासकर, प्रवीण पाटिल गणेश सावंत, सुधीर डोलस, नितिन खेसे संतोष महाडिक, बालासाहेब विधाते, सागर भोसले के समावेश वाली टीम ने अंजाम दिया।