दहीहंडी का चंदा नहीं दिया तो गाड़ी को किया आग के हवाले

पुणे । पुणे समाचार ऑनलाइन

पुणे के आंबेगांव खुर्द इलाके में एक सोसायटी में दहीहंडी का चंदा नहीं देने पर गाड़ियों में आग लगा देने की घटना घटी।

[amazon_link asins=’B0002E3MP4,B01N4J3WAE’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’900fbb76-ae65-11e8-bf56-87107f7c5473′]

बता दें कि दो दिन पहले सिंहगड रोड पर दहीहंडी का फ्लेक्स लगाने के विवाद के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई थी। दहीहंडी के लिए चंदा नहीं देने की बात से गुस्सा होकर चार लोगों ने पृथ्वीराज अपार्टमेंट में पार्क की गई बाइक पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी।

‘यलगार परिषद’ मामले की चार्जशीट के लिए पुणे पुलिस ने मांगा और समय

इस मामले में प्रफुल्ल चंद्रकांत थोरात (20) ने भारती विद्यापीठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवायी है। मामले को लेकर पुलिस ने दत्ता शिंदे, ओमकार संदीप कांबले, दत्ता राहुल कदम और सुमित राजू अहिवले को गिरफ्तार किया है।

उक्त चारों ने दहीहंडी के लिए 500 रुपए मांगे थे। शिकायत कर्ता ने 500 रुपए देने से इंकार कर दिया था। इस बात से गुस्सा होकर चारों ने मिलकर उनकी गाड़ी पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। इस घटना में इमारत के पार्किंग का स्लैब भी जल गया है।

कोरेगांव पार्क स्थित होटल दि ग्रीन विला पर पुलिस ने मारा छापा, दो गिरफ्तार