बेकाबू कंटेनर ने कई वाहनों में मारी टक्कर 

पुणे | समाचार ऑनलाइन

एक तेज़ रफ़्तार कंटेनर की चपेट में आकर कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। यह हादसा सोमवार सुबह कोंढवा के खड़ी मशीन चौक इलाके में हुआ। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि कुछ कारें एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गईं। गनीमत ये रही कि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई है।

[amazon_link asins=’B01MTQ5M7B,B07D1RC6KQ,B076P8GF7S’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’8ef83331-9a28-11e8-ac40-37609f3045c5′]

जानकारी के अनुसार, स्टील के सामान से भरा कंटेनर सुबह 11 बजे के आसपास अनियंत्रित होकर सड़क से गुज़र रहे वाहनों से जा टकराया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कंटेनर की रफ़्तार काफी ज्यादा थी, ढलान पर उतरते समय भी ड्राइवर ने स्पीड कम नहीं की, जिसकी वजह से कंटेनर अनियंत्रित होकर अन्य वाहनों से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुछ कारें एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गईं। घटना के बाद कंटेनर ड्राइवर मौके से फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। हादसे के चलते इलाके में कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।