डेंगू-मलेरिया से देशभर में अबतक 14 हजार से अधिक लोग प्रभावित

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन

देशभर में अबतक डेंगू- मलेरिया से 14 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और इस साल 22 जुलाई तक 30 लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है। नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम (एनवीबीडीसीपी) के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत देश भर में 14,233 मामले सामने आए हैं। दिल्ली में अगस्त के पहले चार दिन में मलेरिया के कम से कम 21 मामले दर्ज किए गए जिससे इस बार डेंगू-मलेरिया से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 109 हो गई है।

[amazon_link asins=’B071FVRC1C,B075ZZTXXQ,B077HNWTRJ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’db3e2354-9a25-11e8-bef0-67e16b1dfcdd’]

वहीं केरल में 22 जुलाई तक 2897 मामले सामने आए, जबकि इस बीमारी से 21 लोगों की मौत हुई। कर्नाटक में करीब 1903 मामले सामने आए हैं। हांलाकि, डेंगू से अबतक किसी की मौत नहीं हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने दिल्ली सहित 20 राज्यों के प्रधान सचिवों के साथ 27 अप्रैल को इस मसले पर समीक्षा बैठक की थी। डाक्टरों ने लोगों को सभी एहतियात बरतने के लिये कहा जैसे कि पूरी बाजू के कपड़े पहनें और अपने घरों में मच्छर को नहीं पनपने दें। एनवीबीडीसीपी के आंकड़े के मुताबिक साल 2017 में देश भर में डेंगू से एक लाख 88 हजार 401 लोग प्रभावित हुए थे और 325 लोगों की इससे मौत हुई थी।