मुद्रा लोन नहीं मिलने पर बेरोजगार युवक ने की आत्महत्या

बुलडाणा | समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र के बुलडाणा जिले में सुशिक्षित बेरोजगार युवक ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा, संग्रामपुर में व्यवसाय के लिए मुद्रा लोन की मांग की थी। लेकिन बैंक प्रशासन ने लोन देने से साफ इंकार करते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इस अपमान को सहन नहीं कर पाने की वजह से युवक ने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या की। पलशी झांसी (संग्रामपुर) में इस घटना से आक्रोश का वातावरण देखने को मिल रहा है। नाराज ग्रामवासियों ने युवक की लाश को लेकर तहसील कार्यालय पर दाखिल होकर बैंक मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। जिसकी वजह से तनाव निर्माण हो गया था।
अधिक जानकारी अनुसार पलशी झांसी (संग्रामपुर) स्थित सागर दिनकर वाघ (24) इस उच्चशिक्षित युवक ने संग्रामपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत कर्ज की मांग की थी। लेकिन बैंक के शाखा प्रबंधक तांदले ने वहां से उसे अपमानित करके निकाल दिया था। यह अपमान सहन नहीं होने की वजह से सुसाइड करने की बात युवक ने सुसाइड नोट में लिखा था।

वादाखिलाफी करने वाले बिल्डरों पर गिरेगी गाज, लेकिन कार्रवाई भी सवालों में

गुस्साए ग्रामवासियों ने युवक की लाश संग्रामपुर तहसील कार्यालय में लेकर गए थे और सागर की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बैंक मैनेजर तांदले के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे। जब तक सागर के घरवालों को आर्थिक मदद नहीं मिलती, तब तक लाश नहीं उठाएंगें। ऐसा ग्रामवासियों ने अपना आक्रोश प्रकट करते समय कहा ।
तहसीलदारो ने नागरिकों को शांत करने की कोशिश की। वरिष्ठ अधिकारियों ने शाखा प्रबंधक पर मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। सागर के पिता को तुरंत घरकुल योजना का लाभ व उसके भाई को मुद्रा योजना के अंतर्गत कर्ज देने का आश्वासन दिया। लेकिन सागर के परिवारजन पांच लाख की रुपए की मदद तुरंत चाहते थे।  शाखा प्रबंधक पर मामला दर्ज जब तक नहीं होता तब तक लाश नहीं लेंगे। इस दौरान बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष ने बीच बचाव कर नागरिकों को समझाने की कोशिश की थी। इस बात से खफा होकर नागिरकों ने पदाधिकारी के साथ ही मारपीट की।