पुणे में दुर्भाग्यपूर्ण घटना; लिफ्ट में फंसने से 7 साल की “नशरा” की मौत

पुणे । समाचार ऑनलाइन – पुणे के घोरपडी पेठ इलाके में एक बिल्डिंग की लिफ्ट में फंसने से सात साल बच्ची की दुर्भाग्यपूर्ण रुप से मौत हो गई। खडक पुलिस स्टेशन के अंतर्गत यह घटना घटी। नशरा रहमान खान (उम्र 7) नामक बच्ची की मौत हुई है। इस बारे में जानकारी मिलते ही खडक पुलिस घटनास्थल में पहुंच गई थी।

घोरपडी पेठ में जोरा कॉम्प्लेक्स यह आठ मंजिला इमारत है। वहां पर नशरा की दादी रहती है। उसके माता पिता दूसरी ओर रहते हैं। शनिवार को बच्ची अपनी दादी के पास गई थी। शाम 6 बजे के करीब अचानक नशरा तीसरे मंजिला से ऊपर मंजिला पर जाने के लिए लिफ्ट के अंदर जाते समय फंस गई थी। लिफ्ट में दो दरवाजे हैं। जिसके बीच में वह फंस गई थी। नशरा को लिफ्ट में फंसा देखकर नागरिक मदद के लिए भागकर गए और नशरा को लिफ्ट से निकालने की कोशिश की। जब नशरा को लिफ्ट से निकालने में नागरिक असमर्थ रहे तो तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई।

पुणे में जिगरी दोस्त ने ही की दोस्त के घर चोरी

घटना की जानकारी मिलते ही खडक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। साथ ही अग्निशामक विभाग को भी इस घटना की जानकारी दी गई थी। पुलिस व नागरिकों ने नशरा को बाहर निकाला। निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए तुरंत भरती किया गया था। लेकिन गंभीर रुप से जख्मी होने की वजह से ससून हॉस्पिटल में ले जाया गया। लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अधिक जांच खडक पुलिस कर रही है।