फर्जी पुलिस बनकर ग्रामपंचायत सदस्य ने शख्स को लूटा

पुणे । समाचार ऑनलाइन – पुलिस को बताकर एक गैस एजन्सी के डिलिवरी बॉय को लूटने के मामले में चतु:श्रृंगी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी पुणे जिला के इंदापुर तहसील के लासुर्णे ग्रामपंचायत का सदस्य है। आरोपियों को चतु:श्रृंगी पुलिस ने शिवाजीनगर एस.टी. स्टैंड से जाल बिछाकर गिरफ्तार किया है। यह घटना 15 अक्टूबर को एपीजे अब्दुल कलाम इन्स्टिट्यूट के सामने दोपहर 12 बजे के करीब घटी थी।

शशिकांत सायबू निंबालकर (25, इंदापुर) और अर्जुन शंकर शिंदे (25, रायगड) को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में राजाराम विष्णोई ने चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन में शिकायत दायर करवायी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से शशिकांत सायबू निंबालकर यह लासुर्णे ग्रामपंचायत सदस्य है।

शिकायतकर्ता यह राजाराम विष्णोई यह भारत गैस के सिलेंडर घर में पहुंचाने का कार्य करता है। 15 अक्टूबर को हमेशा की तरह गणेशखिंड स्थित गोदाम से गैस सिलेंडर पिकअप गाड़ी (एमएस 12 एलटी 3881) में भरकर गैस सिलेंडर देने के लिए गए थे। दोपहर 12 बजे के करीब एपीजे अब्दुल कलाम इन्स्टिट्यूट के सामने आया, तब बाइक पर दोनों आरोपी उसके पास आए। आरोपियों ने उससे पूछा कि हमारे बुकिंग का क्या हुआ। इस दौरान बिष्णोई ने गाड़ी सड़क के साइड में लगाकर गाड़ी से नीचे उतरा।

पुणे में दुर्भाग्यपूर्ण घटना; लिफ्ट में फंसने से 7 साल की “नशरा” की मौत

आरोपियों ने मोबाइल में पुलिस की वर्दी पहनी हुई फोटो दिखाकर सिलेंडर में अफरातफरी करने की बात बोलकर मारपीट की। खुद को पुलिस बताकर पैसों की मांग की। आरोपियों ने जबरदस्ती उसके जेब से 15 हजार रुपए निकाल लिए। इतने में ही आरोपी नहीं रूके गाड़ी में बैठाकर एटीएम सेंटर में लेकर गए। वहां ले जाकर जान से मारने की धमकी देकर एटीएम से 25 हजार रुपए निकाल लिए। विष्णोई ने इस मामले में चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन में शिकायत की। आरोपियों का वर्णन पुलिस को बताया। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल नंबर से आरोपियों की खोज शुरु की। इस दौरान पुलिस को आरोपी शिवाजीनगर एस.टी. स्टैंड में आने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने आरोपियों को जाल बिछाकर गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल किया।

डकैतों की गैंग पुलिस की गिरफ्त में, घातक हथियार जब्त

यह कार्रवाई परिमंडल -4 के पुलिस उपायुक्त प्रसाद अक्कानवरु, खडकी विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणराव विधाते के मार्गदर्शन में और चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दयानंद ढोमे, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) वैशाली गलांडे की सूचना अनुसार डीबी टीम के  सहायक पुलिस निरीक्षक संदेश केंजले, पुलिस उप निरीक्षक प्रेम वाघमोरे, पुलिस नाईक महेश बामगुडे, संतोष जाधव, संजय वाघ, सारस सालवी दादा काले, तेजस चोपडे ने की है।